Advertisment

लखनऊ मंडल की 10 ट्रेनें प्रभावित, 16 से 21 जून तक ये रूट रहेंगे ब्लॉक, सफर से पहले जांच लें स्टेटस

लखनऊ के चारबाग और बादशाहनगर स्टेशनों से गोंडा, बहराइच और नानपारा की ओर जाने वाले यात्रियों को इस दौरान कनेक्टिंग ट्रेनों की सुविधा नहीं मिलेगी।

author-image
Abhishek Mishra
India railway
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में रेल संचालन से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है। बहराइच-नानपारा रेल खंड पर 16 जून से 21 जून तक प्री-कमीशनिंग कार्यों के लिए ट्रैक ब्लॉक लागू रहेगा। इसके चलते इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस दौरान कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से निरस्त रहेंगी तो कुछ की शुरुआत और समाप्ति के स्टेशन बदल दिए गए हैं। इसका सीधा असर लखनऊ, गोंडा, बहराइच और आसपास के यात्रियों पर पड़ेगा।

इन ट्रेनों का संचालन रहेगा प्रभावित

वाराणसी-बहराइच एक्सप्रेस (14213)

यह ट्रेन 16 से 19 जून के बीच बहराइच न जाकर केवल गोंडा तक ही चलेगी।

बहराइच-वाराणसी एक्सप्रेस (14214)

17 से 20 जून तक यह ट्रेन बहराइच से शुरू नहीं होगी। इसकी शुरुआत गोंडा से होगी।

गोरखपुर-बहराइच स्पेशल (05131)

16 से 21 जून तक यह ट्रेन केवल पयागपुर तक ही चलेगी।

बहराइच-गोरखपुर स्पेशल (05132)

यह ट्रेन भी 16 से 21 जून के बीच पयागपुर से चलेगी, बहराइच तक नहीं जाएगी।

डेमू ट्रेनों पर भी पड़ेगा असर

Advertisment

गोंडा-बहराइच रेल खंड पर चलने वाली डेमू सेवाएं 75109, 75110, 75111, 75112, 75113 और 75114 16 से 19 जून तक आंशिक रूप से रद्द की गई हैं। इन ट्रेनों का संचालन अब चिलवरिया तक सीमित रहेगा, चिलवरिया से बहराइच के बीच कोई ट्रेन नहीं चलेगी।

लखनऊ से नानपारा रूट के यात्री रहें सतर्क

लखनऊ के चारबाग और बादशाहनगर स्टेशनों से गोंडा, बहराइच और नानपारा की ओर जाने वाले यात्रियों को इस दौरान कनेक्टिंग ट्रेनों की सुविधा नहीं मिलेगी। कुछ यात्रियों को अपनी यात्रा बीच में ही समाप्त करनी पड़ सकती है। 16 से 21 जून के बीच इस रूट पर यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी स्टेशन पर जाकर ट्रेन की स्थिति अवश्य जांच लें।

Advertisment
Advertisment