Advertisment

Lucknow News: ट्रैफिक पुलिस की सतर्कता से टला हादसा, बंथरा बाजार में दो वाहन चालक बचे बाल-बाल

लखनऊ के बंथरा बाजार में पीएनसी के निर्माण कार्य से बना गड्ढा दो वाहन चालकों के लिए खतरा बन गया। वाहन गड्ढे में गिर गए और चालक फंस गए। ड्यूटी पर तैनात टीएसआई देश दीपक, मयंक राजपूत व शिवनारायण शुक्ला ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला।

author-image
Shishir Patel
photo

कार सवार को निकालते टीएसआई। Photograph: (वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के बंथरा बाजार इलाके में पीएनसी कंपनी द्वारा चल रहे निर्माण कार्य के चलते एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। निर्माण कार्य के कारण रोड के किनारे बना एक गहरा गड्ढा दो वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो सकता था। देर रात यह दोनों वाहन चालक अपनी गाड़ियों समेत इस गड्ढे में गिर पड़े और खुद को बाहर निकालने में असमर्थ हो गए।

कार में सवार चालक समेत दो लोगों का सकुशल बाहर निकाला 

हालात गंभीर थे, क्योंकि न तो आसपास कोई मददगार नजर आ रहा था और न ही चालक किसी से संपर्क कर पा रहे थे। इसी दौरान कृष्णा नगर ट्रैफिक ड्यूटी पर टीएसआई देश दीपक, ट्रैफिक सिपाही मयंक राजपूत और शिवनारायण शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर तत्परता दिखायी। बिना समय गंवाए उन्होंने स्थिति की गंभीरता को समझा और दोनों वाहन चालकों को सुरक्षित बाहर निकाला।

ट्रैफिक सिपाही की त्वरित कार्रवाई से दो की बची जान 

ट्रैफिक पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई और साहसिक प्रयास से दोनों व्यक्तियों की जान बचाई जा सकी। वाहन चालकों ने जान बचने के बाद राहत की सांस ली ।यह घटना न सिर्फ लखनऊ ट्रैफिक पुलिस की तत्परता का उदाहरण है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि समय पर की गई छोटी-सी पहल भी किसी की जान बचा सकती है। मौके पर मौजूद लोगों ने भी ट्रैफिक पुलिस के कार्य की सराहना करते हुए उनके जज्बे को सलाम किया।

यह भी पढ़े : Lucknow Police की अपराधियों से encounter, एक घायल , दूसरा साथी फरार

Advertisment

यह भी पढ़ें :Crime News :चिनहट में संदिग्ध हालात में टेल्को कर्मचारी की मौत, पुलिस जांच में जुटी

यह भी पढ़ें :Good News : गांवों में ग्रीन चौपाल का गठन करेगी योगी सरकार

यह भी पढ़ें :UP News : वाराणसी में फिर कोरोना ने दी दस्तक, दो संक्रमित मिले

Traffic latest lucknow news in hindi Hindi news
Advertisment
Advertisment