Advertisment

Lucknow News: शार्ट सर्किट नहीं, लापरवाही बनी आग की वजह, लोकबंधु अस्पताल अग्निकांड पर जांच रिपोर्ट आई सामने

लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में 14 अप्रैल को लगी आग की जांच रिपोर्ट में शॉर्ट सर्किट को कारण नहीं माना गया है। रिपोर्ट के अनुसार, आग बीड़ी, सिगरेट या अन्य मानवीय लापरवाही से लगी। आग शौचालय से शुरू होने की आशंका है।

author-image
Shishir Patel
photo

लोकबंधु अस्पताल।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

यूपी की राजधानी के लोकबंधु अस्पताल में 14 अप्रैल की रात लगी भीषण आग के मामले में बड़ी जानकारी सामने आई है। जांच रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि आग शॉर्ट सर्किट से नहीं लगी, बल्कि बीड़ी, सिगरेट या अन्य मानवीय लापरवाही इसकी वजह हो सकती है।उपनिदेशक विद्युत सुरक्षा अक्षय आर्य ने अपनी जांच रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है, जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि आइसोलेशन वार्ड में AC बंद था और वहां शॉर्ट सर्किट जैसी कोई स्थिति नहीं पाई गई।

जांच रिपोर्ट में क्या-क्या सामने आया?

आग अस्पताल के स्टोर के पास बने शौचालय से शुरू होने की आशंका जताई गई है।रिपोर्ट के अनुसार, शौचालय में जलती हुई बीड़ी या सिगरेट फेंके जाने से आग लगी हो सकती है।आइसोलेशन वार्ड में ड्रेनेज पाइप न होने के चलते AC पहले से बंद था, यानी इलेक्ट्रिकल फॉल्ट की संभावना नहीं।

यह भी पढ़े :Crime News: आरबीआई की दीवारों के भीतर पहुंचा फर्जीवाड़ा, लखनऊ शाखा में मिले नकली नोट, FIR दर्ज

 मौत, दहशत और एक बड़ी चूक

14 अप्रैल की रात अस्पताल की दूसरी मंजिल पर आग भड़की, जो कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले गई। अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया, लेकिन एक बुज़ुर्ग की ICU से शिफ्टिंग के दौरान ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने से मौत हो गई थी।इस हादसे के बाद शासन ने एक सप्ताह में रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था, और यह प्राथमिक रिपोर्ट उसी का हिस्सा है।यह घटना सिर्फ एक चूक नहीं, बल्कि सिस्टम की सतर्कता और जवाबदेही की परीक्षा थी। रिपोर्ट आने के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि अस्पताल प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और सुरक्षा एजेंसियां मिलकर यह तय करेंगी कि ऐसे हादसे दोबारा न हों।

Advertisment
Advertisment