Advertisment

छोटा इमामबाड़ा के गेट 6 करोड़ रूपये की लागत से संवरेंगे, रिफा-ए-आम क्लब में बनेगा कैफेटेरिया और मैरेज हॉल

लखनऊ, उत्तर प्रदेश। पुराने लखनऊ स्थित छोटे इमामबाड़े के तीनों गेट 6 करोड़ रुपए की लागत से संवरने जा रहे है। इसके साथ ही रिफा-ए-आम क्लब में कैफेटेरिया और मैरेज हॉल खुलेगा।

author-image
Mohd. Arslan
Screenshot_2025-08-27-21-56-19-98_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

मंडलायुक्त रोशन जैकब अधिकारियों संग बैठक करते हुए Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

लखनऊ विकास प्राधिकरण पुराने शहर स्थित छोटा इमामबाड़े के गेट को संवारने और उसकी मरम्मत के लिए लगभग 6 करोड़ रूपये की लागत लगाने जा रहा है। इसके साथ ही रिफा-ए-आम क्लब में विकास एवं सौंदर्यीकरण के कार्य कराये जाएंगे। लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष डॉ रोशन जैकब के समक्ष बुधवार को विभिन्न कार्ययोजनाओं का प्रेेजेन्टेशन किया गया। इस मौके पर LDA वीसी समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

छोटे इमामबाड़े के तीनों गेट जर्जर अवस्था में

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि छोटा इमामबाड़ा शहर के प्रमुख पर्यटक स्थलों में शामिल है। वर्तमान में इसके तीनों गेट काफी जर्जर स्थिति में हैं। इसके दृष्टिगत तीनों गेटों के पुनरोद्धार का कार्य स्मार्ट सिटी के बजट से कराया जाएगा, जिसमें लगभग 06 करोड़ रूपये का खर्च आएगा। इसके अलावा लगभग 5 करोड़ रूपये से रिफा-ए-आम क्लब के चारों ओर बाउन्ड्रीवॉल बनवाकर परिसर को सुरक्षित किया जाएगा। क्लब में सिविल, हॉर्टीकल्चर व लाइटिंग आदि के कार्य भी कराये जाएंगे। जिससे शहरवासी यहां मैरिज हॉल, कैफेटेरिया आदि की सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। 

गांधी भवन के म्यूज़ियम को मिलेगा नया लुक

बैठक में मण्डलायुक्त ने गांधी भवन स्थित म्यूजियम को अपग्रेड करने के सम्बंध में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। इसके अलावा प्राधिकरण की नैमिष नगर एवं वरूण विहार योजना के लिए भूमि जुटाने के लिए स्थल पर ही कैम्प लगाकर किसानों से जमीनों की रजिस्ट्री कराने के निर्देश दिये। इस मौके पर एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार, सचिव विवेक श्रीवास्तव व मुख्य अभियंता नवनीत शर्मा समेत अन्य अधिकारी, अभियंता व आर्किटेक्ट्स उपस्थित रहे।

Advertisment
Advertisment