/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/20/screenshot_2025-10-20-19-13-16-13_92460851df6f172a4592fca41cc2d2e6-2025-10-20-19-29-46.jpg)
लखनऊ में बिक रही सियासी पतंगे Photograph: (YBN)
बिहार में चुनावी माहौल बना हुआ है वहीं पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। जमघट के त्योहार पर आसमान में एक तरफ योगी मोदी की पतंग उड़ रही है तो दूसरी तरफ महागठबंधन की पतंगे भी बाजारों में आई है। पुराने लखनऊ के चौपटिया इलाके में स्थित गुड्डू काईट सेंटर के मालिक का कहना है कि चुनावी पतंगे ऑर्डर पर बनकर अति है वहीं जमघट के दिन विशेष कर इनकी मांग बढ़ जाती है।
भाजपा की पतंग की डिमांड हाई
गुड्डू का कहना है कि वैसे तो नीतीश कुमार, राहुल गांधी, तेजस्वी यादव के साथ उत्तर प्रदेश के नेता अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ की भी पतंगे उनके पास मौजूद है लेकिन भाजपा और योगी आदित्यनाथ की पतंगों की डिमांड ज़्यादा है। गुड्डू बताते है कि उनके पास पांच रुपए से लेकर पंद्रह रुपए तक की पतंगे मौजूद है वहीं ऑर्डर पहले से देने पर इससे महंगी और स्पेशल पतंगे बनाई जाती है।
GST का पतंगबाजी पर भी असर
काईट सेंटर के मालिक वीरेंद्र बताते है कि इस बार जीएसटी का खास असर पतंगबाजी पर भी देखने को मिल रहा है। वैसे तो पतंग पर कोई जीएसटी नहीं है लेकिन कागज़ पर जीएसटी कम होने से पिछली बार से सस्ती इस बार पतंगों की मेन्यूफेक्चरिंग लागत पड़ी है। उनका कहना है कि एक रुपए से लेकर दो रुपए तक पतंग सस्ती हुई है वहीं एक भाजपा नेता द्वारा 500 जीएसटी की पतंगों का ऑर्डर भी उनका मिला था जो बनकर तैयार है। इन पतंगों में मोदी योगी सरकार को जीएसटी कम करने को लेकर धन्यवाद दिया गया है।