/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/22/H3ujref82R707QCkJ5sd.jpg)
फेरे से पहले दुल्हन ने लौटा दी बारात Photograph: (social media)
दुबग्गा इलाके में एक शादी समारोह में उस समय हंगामा मच गया जब दूल्हे ने फेरों से ठीक पहले दहेज में कार और पांच लाख रुपये की मांग कर दी। वर पक्ष की इस अचानक रखी गई शर्त को पूरा करना वधू पक्ष के लिए संभव नहीं था। जब यह बात दुल्हन को पता चली तो उसने शादी से इनकार करते हुए बारात वापस भेज दी।
मजबूर पिता गिड़गिड़ाते रहे, दूल्हे ने नहीं मानी बात
बरावन कला निवासी किसान की बेटी की शादी मुबारकपुर के एक युवक से तय हुई थी, जो फार्मा कंपनी में काम करता है। गुरुवार रात नटबीर पैलेस में बारात पहुंची। बारातियों ने स्वागत सत्कार का आनंद लिया, भोजन किया और जयमाल की रस्म भी पूरी हुई। लेकिन जब फेरे की बारी आई, तो दूल्हे ने शर्त रख दी कि शादी के लिए दहेज में कार और नकद पांच लाख रुपये दिए जाएं।
परिवार से हाथ जोड़कर की विनती
दूल्हे की इस मांग को सुनकर लड़की के पिता हैरान रह गए। उन्होंने दूल्हे और उसके परिवार से हाथ जोड़कर विनती की कि उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वे यह मांग पूरी कर सकें। लेकिन दूल्हे और उसके परिवार ने उनकी एक नहीं सुनी।
"ऐसे लोगों के घर नहीं जाऊंगी" कहकर लौटाई बारात
जब दुल्हन को इस दहेज की मांग की जानकारी हुई, तो उसने बिना किसी संकोच शादी से इनकार कर दिया। उसने कहा, "जो लोग आखिरी वक्त पर ऐसी मांग कर सकते हैं, उनके घर मैं कभी नहीं जाऊंगी।" इसके बाद दुल्हन ने हिम्मत दिखाते हुए बारात को वापस जाने को कह दिया।
बारातियों ने की बदसलूकी
शादी समारोह में शामिल कुछ बाराती नशे में धुत थे और उन्होंने वधू पक्ष के लोगों से अभद्रता भी की। इस घटना से वधू पक्ष आहत हुआ, लेकिन उन्होंने बेटी के फैसले का समर्थन किया।