Advertisment

लखनऊ के भरवारा मल्हौर वार्ड में बनाए जा रहे एफसीटीएस का महापौर ने किया निरीक्षण

लखनऊ में तेज़ी से बन रहे एफसीटीएस का निरीक्षण करने महापौर सुषमा खर्कवाल बुधवार को जोन 4 पहुंची। इस दौरान कार्यदाई संस्था को जल्द निर्माण के निर्देश दिए गए

author-image
Mohd. Arslan
Screenshot_2025-10-15-23-56-58-94_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

निरीक्षण करने पहुंची महापौर Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

लखनऊ नगर निगम के जोन 4 स्थित भरवारा मल्हौर वार्ड अंतर्गत भैंसौरा में बनाए जा रहे एफसीटीएस (फिक्स्ड कॉम्पैक्ट ट्रांसफर स्टेशन) का निरीक्षण महापौर सुषमा खर्कवाल द्वारा बुधवार को किया गया। पूरे क्षेत्र में कचरे के प्रबंधन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से स्थापित की जा रही है यह आधुनिक सुविधा। इस एफसीटीएस में प्रतिदिन लगभग 250 मैट्रिक टन कचरा जमा किया जा सकेगा, जिससे क्षेत्र की सफाई और कचरा प्रबंधन की प्रक्रिया को प्रभावी और सुव्यवस्थित बनाया जा सकेगा।

LSA द्वारा कराया जा रहा निर्माण

एफसीटीएस का निर्माण लखनऊ नगर निगम की कार्यदाई संस्था लखनऊ स्वच्छता अभियान (LSA) द्वारा कराया जा रहा है। यह स्टेशन स्थानीय और पड़ोसी क्षेत्रों से कचरे के संग्रहण और परिवहन की प्रक्रिया को आसान और तेज बनाएगा। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के आधुनिक कचरा प्रबंधन केंद्र से न केवल कचरे के सही निपटान में मदद मिलेगी, बल्कि सफाई कर्मियों के कामकाज में भी सुधार आएगा और नगर की स्वच्छता स्तर में वृद्धि होगी।

जल्द संचालन में लाने के दिए निर्देश

निरीक्षण के दौरान महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस एफसीटीएस को जल्द से जल्द संचालन में लाया जाए। उन्होंने कहा कि नगर निगम की प्राथमिकता हमेशा नागरिकों के लिए साफ-सुथरा और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करना है। महापौर ने कहा कि इसके लिए सभी संसाधनों का सही उपयोग और समयबद्ध कार्यवाही की जाएगी ताकि शहरवासियों को जल्द से जल्द इसका लाभ मिल सके।

यह नेता भी एफसीटीएस के निरीक्षण में रहे मौजूद

इस अवसर पर पार्षद ममता रावत, भाजपा पार्षद प्रत्याशी अशोक कुमार, पार्षद अरुण कुमार राय, पार्षद प्रतिनिधि  रामकुमार वर्मा , मंडल अध्यक्ष कमल पांडे , पूर्व प्रधान  किरण विश्वकर्मा , पूर्व मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र राय , भाजपा नेता प्रवीण श्रीवास्तव , तथा पूर्व मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा  गौरव राय सहित नगर निगम के अधिकारी एवं क्षेत्र के सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।

Advertisment
Advertisment
Advertisment