/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/21/screenshot_2025-08-21-10-43-39-94_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7-2025-08-21-10-55-18.jpg)
सुबह-सुबह ग्राउंड पर निकलें नगर आयुक्त Photograph: (Ybn)
लखनऊ शहर के लिए सबसे बड़ी चुनौती बने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस के साथ नगर निगम को भी एक्टिव होना पड़ा है। यातायात में बाधा बन रही अवैध पार्किंग और अतिक्रमण के चलते रोज़ शहरवासियों को लंबे जाम के झाम से जूझना पड़ता है। गुरुवार को इससे निपटने के लिए सुबह ही नगर निगम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी।
सड़क पर निकले नगर आयुक्त
लखनऊ नगर आयुक्त गौरव कुमार गुरुवार को अतिक्रमण के खिलाफ छिड़े अभियान की बागडोर खुद संभालनी पड़ी। लखनऊ के कैसरबाग में कलेक्ट्रेट से लेकर बस अड्डे तक मय पुलिस फोर्स के नगर आयुक्त ने निरीक्षण किया और खुद अतिक्रमण को हटवाया। इस दौरान पुलिस के आलाधिकारी भी नगर निगम की टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे।
भारी पुलिस बल भी मौके पर रहा मौजूद
कैसरबाग इलाके में हर वक्त जाम की समस्या बनी रहती है। यहां पर अधिवक्ताओं की बेतरतीब खड़ी गाड़ियां और मोटरसाइकिल तो राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बनती है वहीं दुकानदारों ने भी बची कुची रोड को घेर लिया है। बड़े बड़े छप्पर और टीन डालकर भोजनालय संचालित किए जा रहे है। ऐसे में नगर निगम की टीम ने कई दुकानों के अतिक्रमण को तोड़ा और बाहर फैले सामान को ज़ब्त कर लिया। नगर आयुक्त को अपने बीच देख नगर निगम की टीम में भी अतिउत्साह दिखा और पुलिस के साथ मिलकर जबरदस्त कार्यवाहियां की गई।