/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/07/n23ZaHnVBd4gWsItY8Ze.jpg)
महिला की हत्या का खुलासा करतीं पुलिस।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में पत्नी की हत्या कर फरार चल रहे आरोपी पति को पुलिस ने मात्र 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर सनसनीखेज वारदात का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त गिट्टी-सीमेंट का पत्थर भी बरामद कर लिया है। इस सराहनीय कार्रवाई को मोहनलालगंज पुलिस टीम ने अंजाम दिया।
पुलिस आयुक्त के निर्देश पर हुई त्वरित कार्रवाई
पुलिस आयुक्त अमरेंद्र सिंह सेंगर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध-विरोधी अभियान के अंतर्गत, पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी) निपुण अग्रवाल के पर्यवेक्षण में, अपर पुलिस उपायुक्त अमित कुमावत, सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज रजनीश वर्मा तथा प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का सफल अनावरण किया।
सुनसान इलाके में रची गई मौत की साजिश
पांच मई को किसान पथ, सरथुवा के पास एक महिला का शव मिलने की सूचना पीआरबी को प्राप्त हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतका की पहचान 28 वर्षीय सविता देवी के रूप में की। घटनास्थल पर मृतका के परिजन भी पहुंचे और सविता के पति संजय कुमार रावत पर हत्या का आरोप लगाया।मृतका के पिता रामनरेश (निवासी रमपुरा मजरा, थाना निगोहां) की तहरीर पर थाना मोहनलालगंज में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
पति के अवैध संबंध बने विवाद की जड़
पुलिस पूछताछ में आरोपी संजय कुमार रावत ने कबूल किया कि उसका किसी अन्य महिला से संबंध था, जिससे उसकी पत्नी सविता अक्सर विवाद करती थी। आए दिन के झगड़ों से परेशान होकर उसने पत्नी की हत्या की साजिश रची।
इस प्रकार से घटना को दिया गया अंजाम
5 मई को आरोपी संजय ने पत्नी सविता को बहाने से किसान पथ, खुजौली संपर्क मार्ग होते हुए मोहिद्दीनपुर की ओर ले गया। सुनसान इलाके में उसने सविता को धक्का देकर खेत में गिराया, फिर साड़ी के पल्लू और हाथों से गला दबाकर उसकी हत्या की। इसके बाद गिट्टी-सीमेंट के भारी पत्थर से सिर पर वार कर मौत सुनिश्चित की।गिरफ्तारी के बाद आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पत्थर (आलाकत्ल) बरामद कर लिया गया। शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया, जिसमें गला दबाने और सिर पर गंभीर चोटों की पुष्टि हुई है। पुलिस ने पूछताछ करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया।