Advertisment

Crime News : सीसीटीवी में कैद हुआ चोर, फिर भी पुलिस की पकड़ से दूर ,इंदिरा नगर में लाखों की चोरी से दहशत

इंदिरा नगर थाना क्षेत्र स्थित ऋषि विहार कॉलोनी में चोरों ने एक रिटायर्ड फायर सर्विस अधिकारी के बंद घर में लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। परिवार नोएडा गया हुआ था, लौटने पर घर का ताला टूटा मिला और गहने, नकदी व इलेक्ट्रॉनिक सामान गायब थे।

author-image
Shishir Patel
photo

घर में चोरी करते समय चोर सीसीटीवी में कैद।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र की ऋषि विहार कॉलोनी में चोरी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। रिटायर्ड फायर सर्विस सुरक्षा अधिकारी (FSSO) के बंद मकान को निशाना बनाकर चोरों ने लाखों रुपये की चोरी को अंजाम दिया। हैरानी की बात यह है कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बावजूद, अब तक पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच सकी है।

परिवार गया था नोएडा, लौटे तो टूटा मिला ताला

मामला इंदिरा नगर के मकान नंबर 17, ऋषि विहार कॉलोनी, मोहम्मदपुर मजरा का है, जहां रिटायर्ड अधिकारी अपने परिवार के साथ 21 अप्रैल को नोएडा गए हुए थे। 25 अप्रैल की सुबह उनके पड़ोसी ने फोन कर सूचना दी कि मकान का मुख्य गेट टूटा हुआ है। जैसे ही परिजन लौटे, उन्होंने देखा कि घर के अंदर से सोने-चांदी के गहने, चांदी के सिक्के, नकदी और एक एलईडी टीवी गायब है।

यह भी पढ़े : Crime News: बरात में पहुंची महिला से बाइक सवार बदमाश ने लूटी सोने की चेन, पुलिस जांच में जुटीं

Advertisment

सीसीटीवी में साफ दिखा चोर का चेहरा

घटना के बाद पीड़ित परिवार ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की, जिसमें चोरी की पूरी वारदात और चोर की गतिविधियां साफ नजर आईं। पीड़ितों ने यह फुटेज तुरंत पुलिस को सौंप दी है। बावजूद इसके, पुलिस अब तक चोर की पहचान कर गिरफ्तारी नहीं कर सकी है, जिससे कॉलोनीवासियों में भय और नाराजगी है।

सुरक्षा व्यवस्था लचर, पुलिस गश्त न के बराबर

Advertisment

स्थानीय निवासियों का कहना है कि क्षेत्र में रात्रि गश्त या पुलिस की सक्रियता बेहद कमजोर है। लोगों ने मांग की है कि पुलिस न सिर्फ इस मामले का जल्द खुलासा करे, बल्कि ऋषि विहार कॉलोनी जैसे संवेदनशील इलाकों में पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisment
Advertisment