/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/15/qRqdAJSY1pam5tZ36vwj.jpg)
यूपी पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल Photograph: (YBN)
बिजली बिलों की वसूली और गलत बिलों के संशोधन में लापरवाही पर यूपी पावर कॉरपोरेशन (UPPCL) के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने कई अफसरों पर सख्त कार्रवाई की है। उन्होंने तीन मुख्य अभियंताओं को हटाने और पांच को आरोप पत्र देने के आदेश दिए हैं। मेरठ-2, आगरा, बांदा, कानपुर-2 और अलीगढ़ के मुख्य अभियंताओं को आरोप पत्र दिए गए हैं। जबकि मिर्जापुर, बरेली-1 और मेरठ-1 के मुख्य अभियंताओं को हटाकर डिस्कॉम मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है। इसके अलावा अयोध्या और सीतापुर के मुख्य अभियंताओं को ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्तता में बढ़ोतरी पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए गए हैं।
जितने की बिजली दी गई है, उतनी रकम वसूलना शीर्ष प्राथमिकता
पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने कहा कि उपभोक्ताओं को सही बिल उपलब्ध करवाना और जितने की बिजली दी गई है, उतनी रकम वसूलना हमारी शीर्ष प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके लिए सभी स्तरों पर कठिन परीश्रम करने की जरूरत है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अध्यक्ष ने उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सही बिल समय पर जारी करने के सख्त निर्देश दिए। ताकि वे समय से भुगतान कर सकें।
सरकारी कार्यालयों में प्री-पेड मीटर लगाने का निर्देश
इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकारी कार्यालयों और आवासों में स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने को प्राथमिकता दी जाए। गर्मियों के मद्देनजर अनुरक्षण काम समय से करवाए जाएं। डॉ. गोयल ने यह निर्देश प्रदेश के सभी एमडी और निदेशक कॉमर्शियल व तकनीकी के साथ शुक्रवार देर शाम समीक्षा बैठक के दौरान दिए।