Advertisment

टीबी को लेकर तीन दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला सम्पन्न

लखनऊ, उत्तर प्रदेश। प्रधानमंत्री के टीबी के खिलाफ लक्ष्य को पूरा करने और नई गाइडलाइन पर चर्चा करने के लिए तीन दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला का आज समापन्न हो गया।

author-image
Mohd. Arslan
Screenshot_2025-08-14-19-39-51-95_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

टीबी से जुड़ी बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद Photograph: (YBN)

 लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान, विस्तारित सक्रिय टीबी रोगी खोजी अभियान(एसीएफ़) और नयी गाइडलाइंस के प्रति चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों का तीन दिवसीय संवेदीकरण कार्यक्रम गुरुवार को सम्पन्न हुआ।

साल 2025 में टीबी को देश से खत्म करने का लक्ष्य

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में आयोजित समापन कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.बी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के साल 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने के आह्वान के क्रम में कई स्तरों पर काम करने की जरूरत है। टीबी उन्मूलन में जनजागरूकता बहुत जरूरी है कि लोगों को टीबी के लक्षण, बचाव और उपचार की जानकारी हो। वह स्वयं से इलाज के लिए आगे आयें। जनपद को टीबी मुक्त करने के क्रम में प्रत्येक टीबी रोगी की पहचान हो और उसका जल्द से जल्द इलाज शुरू किया जाये तथा उसे निक्षय पोषण योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं से जोड़ते हुए लाभ दिलाना निश्चित किया जाये।

बैठक में क्षय उन्मूलन के लिए जनपदीय रोड मैप पर चर्चा हुयी 

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. ए.के.सिंघल ने बताया कि प्रशिक्षण विभागीय अधिकारियों और विश्व स्वास्थ्य संगठन के परामर्शदाताओं द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में जनपद के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, शहरी तथा ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पी एच सी)के चिकित्सा अधिकारियों, कार्यक्रम समन्वयकों सहित ब्लाक स्तर के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारियों, बीपीएम, एवं बीसीपीएम सहित 200 लोगों को प्रशिक्षित किया गया। यह प्रशिक्षण बैचवार आयोजित हुआ।

Advertisment
Advertisment