Advertisment

Lucknow News : दंपति समेत तीन ने लगाई फांसी, दो की मौत, परिवार में मचा कोहराम

राजधानी लखनऊ में दंपति समेत तीन ने फांसी लगा ली। जिसमें दो की मौत हो गई है जबकि युवती की हालत गंभीर है। जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

author-image
Abhishek Mishra
Lucknow News

दंपति समेत तीन ने लगाई फांसी

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

राजधानी लखनऊ में दंपति समेत तीन ने फांसी लगा ली। जिसमें दो की मौत हो गई है जबकि युवती की हालत गंभीर है। जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। खुदकुशी करने के कारणों की पुलिस जांच कर रही है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मरने वालों में एक बीटेक का छात्र था। 

छह माह पहले रवि और काजल की हुई थी शादी 

बता दें कि गोसाईगंज थाना के बरकतनगर भट्टी निवासी रवि के पिता राम खेलवान पूर्व में कोटेदार है। इनके पुत्र रवि उम्र करीब 25 वर्ष की शादी छह माह पहले निगाेहां के कांटा गांव निवासी काजल से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से दोनों हंसी खुशी से रह रहे थे । बुधवार की रात रवि और काजल को एक साथ कमरे में कमरे में फंदे से से लटका देखकर परिजनों के होश उड़ गए। आनन फानन कमरे का दरवाजा तोड़कर दोनों को नीचे उतारा और अस्पताल लेकर भागे। दोनों का ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा था कि शुक्रवार को रवि ने दमतोड़ दिया। जबकि काजल की हालत गंभीर बनी हुई है। 

Advertisment

रवि की मौत से परिवार में मचा कोहराम, खुदकुशी की वजह पता नहीं 

रवि की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। रवि की मां का रो रोकर बुरा हाल है।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने रवि के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गोसाईगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले में परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है। फिर पुलिस अपने स्तर पर खुदकुशी करने के बारे में पता लगा रही है। जानकारी करने पर पता चला कि रवि की छह माह पूर्व शादी हुई थी। परिजन अभी खुदकुशी करने के बारे में कुछ बता नहीं पा रहे है। 

बीटेक के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान 

Advertisment

दूसरी तरफ बीकेटी थानाक्षेत्र में बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र अजय कुमार उम्र 19 वर्ष ने गुरुवार की रात हास्टल में बने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। शुक्रवार की सुबह जब काफी देर तक नहीं उठा तो हॉस्टल मालिक ने कमरे के पास जाकर बुलाया जब कोई आवाज नहीं आयी तो किसी तरह से दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो अजय फांसी पर लटका मिला। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। बता दें कि मऊ के मुबारकपुर निवासी निवासी विश्वनाथ यादव का बेटा अजय आरआर इंस्टीट्यूट से बीटेक कर रहा था। अजय भैंसामऊ स्थित अरुण कुमार सिंह के हास्टल में किराये के कमरे में रहता था। अजय के खुदकुशी करने का कारण नहीं पता चल पाया है।

Advertisment
Advertisment