Advertisment

लखनऊ में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत, कई घायल

लखनऊ में रविवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए। काकोरी में एक तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को टक्कर मारी, जिसमें चालक और 8 वर्षीय बच्चा की मौत हुई।

author-image
Shishir Patel
Lucknow road accident

लखनऊ में भीषण सड़क हादसा, मौके पर जमा भीड़।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  राजधानी में रविवार को सड़क सुरक्षा को लेकर दो बड़े हादसे सामने आए, जिनमें तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए। दोनों घटनाओं में तेज रफ्तार वाहनों की लापरवाही सामने आई, वहीं पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोषियों को हिरासत में ले लिया।

पहला हादसा: काकोरी में ट्रक ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर

रविवार दोपहर करीब 2:30 बजे लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में एक भयानक सड़क हादसा हुआ। इब्राहिमगंज और रानीखेड़ा के बीच तेज रफ्तार ट्रक (HR 37D 5189) ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। ई-रिक्शा में सवार लोग उन्नाव जिले के नेवलगंज महाराजपुर से शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे।ई-रिक्शा में कुल 6 लोग सवार थे—चालक शनि (38), उनकी बुआ की बेटी गुड़िया (40), पत्नी दीपू, और उनके तीन बच्चे जानवी (12), मानवी (10), वाशु (8)।टक्कर के बाद सभी सड़क पर गिर पड़े। सबसे गंभीर चोटें चालक शनि और 8 वर्षीय वाशु को लगीं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ट्रॉमा सेंटर और लोकबंधु अस्पताल रेफर किया गया। उपचार के दौरान चालक शनि और वाशु दोनों की मृत्यु हो गई।स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने तुरंत घायलों को ई-रिक्शा से बाहर निकाला और निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में लिया और ट्रक चालक मनवीर (ग्राम मिल्क देवरा खास, थाना कोड फतेहगढ़, संभल) को हिरासत में ले लिया।

दूसरा हादसा: लालपुर पेट्रोल पंप के पास बाइक चालक की मौत

रविवार शाम लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर लालपुर पेट्रोल पंप के पास एक और दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार (DL6CM9250) ने बाइक (UP 32ND 5332) को टक्कर मार दी।बाइक पर सवार सुनील कश्यप (38) अपनी पत्नी सुनीता और दो छोटे बच्चों (2 और 10 वर्ष) के साथ रायबरेली के बछरावां में निमंत्रण समारोह में जा रहे थे ,भीषण टक्कर में सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस से घायलों को मोहनलालगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टरों ने सुनील को मृत घोषित कर दिया, जबकि पत्नी और बच्चे का इलाज जारी है। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया और मृतक परिवार की तहरीर पर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की।

पुलिस कार्रवाई और चेतावनी

दोनों हादसों में पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोषियों को हिरासत में लिया और वाहनों को कब्जे में लिया। घायलों को को उपचार के लिए अस्पताल भेजवाया। मृतकों के परिजनों की शिकायत पर कानूनी कार्रवाई शुरू की। तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं मौत के खबर मिलते दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP News : यूपी में हो रहा महिलाओं का सशक्‍तीकरण, सामाज‍िक बदलाव से आर्थिक प्रगति तक

यह भी पढ़ें- Sports News : खेल मैदान बनेंगे बच्चों की नई पाठशाला, लखनऊ स्कूल गेम्स 2 से 7 दिसंबर तक

यह भी पढ़ें: Sports News : ताइक्वांडो बेल्ट टेस्ट उत्तीर्ण खिलाड़ी सम्मानित, अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षकों ने बढ़ाया उत्साह

Advertisment
news Lucknow
Advertisment
Advertisment