/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/28/iXUWRs9EJRXNI62KMMGF.jpg)
Traffic diversion
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ जिला कोर्ट परिसर में सोमवार को सेंट्रल बार एसोसिएशन का चुनाव आयोजित किया जाएगा। इस चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा और सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने कोर्ट क्षेत्र के आसपास रूट डायवर्जन लागू किया है। डायवर्जन सोमवार सुबह 7:00 बजे से मतदान प्रक्रिया समाप्त होने तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान भारी और व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
इन मार्गों पर रहेगा रूट डायवजर्न
सीतापुर रोड से डालीगंज की ओर आने वाले वाहन डालीगंज चौराहे से सीडीआरआई की तरफ नहीं जा सकेंगे। इन्हें डालीगंज चौराहे से दाहिने मुड़कर पुराने पुलिस कार्यालय, सिटी स्टेशन के रास्ते कैसरबाग डिपो की ओर भेजा जाएगा।
कैसरबाग बस अड्डे से स्वास्थ्य भवन की ओर जाने वाले भारी वाहनों को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। ऐसे वाहन कैसरबाग से गोलागंज होते हुए वैकल्पिक मार्ग से गंतव्य तक पहुंचेंगे।
चिरैया झील से स्वास्थ्य भवन की दिशा में कोई भी भारी या व्यवसायिक वाहन नहीं जा सकेगा। इन्हें क्लार्क अवध, सुभाष चौराहा, नदवा बंधा मोड़, इक्का-तांगा डालीगंज और पुराने पुलिस कार्यालय के रास्ते भेजा जाएगा।
वैकल्पिक मार्गों का करें प्रयोग
पुलिस प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे डायवर्जन का पालन करें और अनावश्यक भीड़भाड़ से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।