Advertisment

Mahakumbh2025: मौनी अमावस्या पर 1000 अतिरिक्त बसें चलाएगा परिवहन विभाग

मौनी अमावस्या को लेकर परिवहन विभाग ने खास तैयारी की है, मौनी अमावस्या पर्व पर विभाग की तरफ से 1000 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी ताकि महाकुंभ स्नान के लिए आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।

author-image
Khurram Nizami
बस

मौनी अमावस्या पर 1000 अतिरिक्त बसें चलाएगा परिवहन विभाग

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ,वाईबीएन संवादादता।

मौनी अमावस्या को लेकर परिवहन विभाग ने खास तैयारी की है, मौनी अमावस्या पर्व पर विभाग की तरफ से 1000 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी ताकि महाकुंभ स्नान के लिए आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। परिवहन निगम ने मौनी अमावस्या पर 7000 बसों के संचालन की योजना पहले से ही की थी। मौनी अमावस्या पर आने वाले काफी संख्या में श्रद्धालुओं को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1000 अतिरिक्त बसों के संचालन के निर्देश दिए हैं।

अस्थाई बस स्टेशनों यात्रियों की रुकने की व्यवस्था के निर्देश:

Advertisment

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने निर्देश दिया कि प्रयागराज में बने नौ अस्थाई बस स्टेशनों पर यात्रियों के रुकने, कंबल, चाय आदि की व्यवस्था के लिए भी एनजीओ आदि से संपर्क करें। यात्रियों को बेहतर व्यवस्थाएं बस स्टेशनों पर मुहैया कराई जाएं। जिनके रहने की व्यवस्था नहीं हो उन्हें अस्थाई बस स्टेशनों पर भी रुकने की व्यवस्था करें। अस्थाई बस स्टेशनों पर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चले, इसके लिए एक प्लान तैयार करें।

मौनी अमावस्या को लेकर परिवहन मंत्री ने की बैठक, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े अधिकारी

मौनी अमावस्या पर्व को लेकर परिवहन मंत्री ने परिवहन विभाग की बैठक की जिसमें सभी जिलों के प्रशासनिक, पुलिस व विभागीय अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े थे। परिवहन मंत्री ने बसों में फर्स्ट एड, फायर सेफ्टी डिवाइस की व्यवस्था सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने एंबुलेंस व क्रेन की व्यवस्था भी समुचित करने को कहा। ताकि आपातकाल में तत्काल व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।

Advertisment

श्रद्धालु ना हो परेशान, इसकी है तैयारी

मौनी आमावस्या के मौके पर श्रद्धालु परेशान ना हो और उनको सफर मे कोई दिक्कत ना हो इसके लिये परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने पूरी व्यावस्था की है। उम्मीद की जा रही है कि इस मौके पर करोडो श्रद्धालु ना सिर्फ प्रदेश बल्की देश के अन्य प्रदेशो से भी आएंगे। लिहाज़ा उनको कुंभनगरी तक पहुंचनें में कोई दिक्कत ना हो इसके लिये ये व्यवस्था की गयी है।

महाकुंभ 2025
Advertisment
Advertisment