/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/08/QLBgL90Zf05Nlhu8SG7A.jpg)
डीएम विशाख जी ने एलडीए के विकसित ग्रीन कॉरिडोर और राष्ट्र प्रेरणा स्थल का निरीक्षण किया।
लखनऊ में ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है। ग्रीन कॉरिडोर परियोजना के दूसरे चरण का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस चरण के पूरा होने से हनुमान सेतु से समतामूलक चौराहे तक यातायात सुगम हो जाएगा। मंगलवार को जिलाधिकारी विशाख जी ने लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) द्वारा विकसित ग्रीन कॉरिडोर और राष्ट्र प्रेरणा स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी कार्यों को तय मानकों के अनुरूप और तय समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जून तक तैयार हो जाएंगे प्रमुख ब्रिज
ग्रीन कॉरिडोर परियोजना के तहत हनुमान सेतु से डालीगंज तक 1.8 किलोमीटर लंबा रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) और फ्लाईओवर बनाया जा रहा है। अब तक कुल 67 पियर में से 37 और 343 पाइल में से 316 का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। हनुमान सेतु पर दो लेन वाला एक ब्रिज और निशातगंज क्षेत्र में 240 मीटर लंबा चार लेन ब्रिज जून तक पूरा कर लिया जाएगा। वहीं, कुकरैल नदी पर बन रहा 240 मीटर लंबा पुल भी 80 प्रतिशत तक तैयार हो चुका है।
राष्ट्र प्रेरणा स्थल का कार्य भी प्रगति पर
बसंतकुंज योजना के सेक्टर-जे में 65 एकड़ क्षेत्र में विकसित हो रहा राष्ट्र प्रेरणा स्थल भी तेजी से आकार ले रहा है। इसमें कैफेटेरिया, पांच टॉयलेट ब्लॉक, तीन हेलीपैड और एक म्यूजियम ब्लॉक शामिल हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह निर्माण कार्य दिसंबर 2025 तक पूरा हो जाएगा। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान नींबू पार्क रोड से चरक चौराहे तक सड़क चौड़ीकरण के कार्य को भी प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। इसके लिए हुसैनाबाद ट्रस्ट की खाली जमीन का इस्तेमाल किया जाएगा और ज़रूरी एनओसी प्रक्रिया को तेज किया जा रहा है।