/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/08/SkpC2qYzNHf0OQ31UUPi.jpeg)
लखनऊ विश्वविद्यालय कुलपति ने दो छात्रों को किया सम्मानित
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के केंद्रीय प्लेसमेंट कार्यक्रम में दो छात्रों का चयन प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मानव संसाधन कंपनी एडेको इंडिया में हुआ है। वीसी कार्यालय में कुलपति आलोक कुमार राय ने चयनित छात्रों हिमांशु मॉल और करण सिंह मानरल को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अभियांत्रिकी संकाय के डीन प्रो एके सिंह एवं केंद्रीय प्लेसमेंट सेल के डायरेक्टर अनूप कुमार भारतीय ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दीं।
आत्मविश्वास अटूट हो तो कोई भी सपना दूर नहीं
इस उपलब्धि पर कुलपति ने कहा की चयनित छात्रों ने यह सिद्ध किया है कि जब लक्ष्य ऊंचा हो, मेहनत सच्ची हो और आत्मविश्वास अटूट हो तो कोई भी सपना दूर नहीं रहता। यह चयन मात्र एक उपलब्धि नहीं बल्कि नई चुनौतियों को आत्मविश्वास से स्वीकार करने और सीमाओं को लांघने की प्रेरणा है। विश्वविद्यालय के समस्त विद्यार्थी अपनी क्षमताओं को पहचानें, निरंतर सीखते रहें और अपने अथक प्रयासों से न केवल स्वयं का, बल्कि पूरे विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर हुआ चयन
प्लेसमेंट सेल के अतिरिक्त निदेशक हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि चयन प्रक्रिया में रिज्यूमे शॉर्टलिस्टिंग, एप्टिट्यूड टेस्ट, हैकथॉन, टेक्निकल इंटरव्यू एवं एचआर इंटरव्यू चरणों को पास करते हुए अभियांत्रिकी संकाय के अंतिम वर्ष के बीटेक कंप्यूटर साइंस के छात्र हिमांशु मॉल तथा एमसीए अंतिम वर्ष के छात्र करण सिंह मानरल का चयन सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर हुआ। चयनित छात्रों को 11 लाख रुपये वार्षिक का आकर्षक वेतन पैकेज प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया की एडेको ग्रुप एक स्विस-फ्रेंच बहुराष्ट्रीय कंपनी है जिसका मुख्यालय ज्यूरिख़, स्विट्ज़रलैंड में स्थित है। यह विश्व की दूसरी सबसे बड़ी मानव संसाधन प्रदाता और अस्थायी स्टाफिंग कंपनी है। एडेको फॉरच्युन ग्लोबल 500 में शामिल है और सिक्स स्विस एक्सचेंज पर सूचीबद्ध है।