Advertisment

Crime News: लूट की वारदात के आठ माह बाद पुलिस के हाथ लगे दो शातिर लुटेर

कैसरबाग पुलिस ने दो शातिर लूट के अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो चैन, एक नाक की कील, एक जोड़ी पायल, दो मोबाइल फोन, एक बाइक तथा 1420 रुपये नकद बरामद किया है।

author-image
Shishir Patel
photo

चैन व बैग लूटने वाले दो शातिर गिरफ्तार ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। अपराध की घटनाओं को रोकने के लिए राजधानी की पुलिस कितना गंभीर है। इसका अंदाजा शुक्रवार को लूट की हुई घटना के खुलासा से आसानी से लगाया जा सका है। पिछले साल अक्टूबर माह में हुई लूट के आरोपी अब जाकर आठ माह बाद कैसरबाग पुलिस की पकड़ में आये। पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने के बाद उनके कब्जे से लूटा ही माल भी बरामद कर लिया है। 

Advertisment

31 अक्टूबर और 12 मार्च को दो के साथ हुई थी लूट की वारदात 

डीसीपी अपराध कमलेश दीक्षित ने बताया कि 31 अक्टूबर को इमरान खान पुत्र मो. हनीफ निवासी सन्त कबीर नगर पोस्ट बखिरा सन्तकबीर द्वारा बाबत अज्ञात दो व्यक्ति पत्नी के पर्स मे 3 तोला सोने का जेवर, 2000 कैश और दो मोबाइल फोन लूट लेने के संबंध तहरीर दी थी । इसी प्रकार से 12 मार्च को अमित कुमार दुबे पुत्र सुभाष चन्द्र दुबे पता फैजुल्लागंज, निकट चौबे डेरी, लखनऊ द्वारा तहरीर दिया गया जिसमें बताया कि दो अज्ञात मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति द्वारा ओटो से पर्स छिन कर भाग गए । पुलिस ने दोनों मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

ठाकुरगंज के पास ईंट भट्टे के पास से किया गिरफ्तार 

Advertisment

पुलिस को लगातार इनकी तलाश थी और शुक्रवार को जाकर सफलता मिली। पुलिस ने अभियुक्त अस्तर अब्बास पुत्र आरिफ जमील निवासी पुराना चबूतरा सहादतगंज थाना सहादतगंज, फहीम पुत्र अजीज अहमद निवासी न्यू हैदरगंज कैम्पवेल रोड़ थाना ठाकुरगंज को मुखबिर खास की सूचना पर न्यू हैदरगंज कैम्पवेल रोड़ थाना ठाकुरगंज के पास ईट भट्टे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्तो के कब्जे से एक मोबाइल फोन रियलमी, एक चैन वजन करीब 7 ग्राम, एक नाक की कील तथा एक और चैन वजन करीब 10 ग्राम, एक जोडी पायल व बिछिया सफेद धातु वजन करीब 43 ग्राम व एक मोबाइल फोन रेडमी, नकदी तथा मोटरसाइकिल बरामद किया है।

यह भी पढ़ें : BJP नेता पशुपतिनाथ हत्याकांड : अदालत ने 16 दोषियों को सुनाई उम्रकैद की सजा

यह भी पढ़ें : बिकरु कांड में घायल पुलिस कर्मियों लौटनी होंगे इलाज के लिए मिले रुपये 

Advertisment

यह भी पढ़ें- कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, UP सरकार देगी 1 लाख का अनुदान

news Crime Police
Advertisment
Advertisment