Advertisment

Crime News : अमीनाबाद बाजार में जेबतराशी करने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार, चोरी का मोबाइल और नकदी बरामद

अमीनाबाद में जेबतराशी करने वाली दो महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से चोरी गया पर्स, 700 नकद, मोबाइल और आधार कार्ड बरामद हुआ। यह कार्रवाई थाना अमीनाबाद पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान की गई।

author-image
Shishir Patel
photo

चोरी की मोबाइल व नकदी के साथ दो महिला गिरफ्तार।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के अमीनाबाद की भीड़भाड़ वाली गलियों में सक्रिय जेबकतरे गिरोह पर पुलिस ने एक और सटीक कार्रवाई की है। गड़बड़झाला वाली गली में महिला का पर्स और मोबाइल चोरी करने के मामले में अमीनाबाद पुलिस ने दो महिला अभियुक्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के कब्जे से चोरी गया मोबाइल फोन, नकदी और दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

अमीनाबाद थाने की टीम ने दबोचा जेबकतरी करने वाली महिलाएं

 पुलिस आयुक्त लखनऊ द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, थाना अमीनाबाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए झंडेवाला पार्क के पास से दो महिला अभियुक्ताओं को धर दबोचा। गिरफ्तार महिलाओं की पहचान नाज बानो (निवासी- फरीदीपुर, थाना दुबग्गा) और याश्मीन (निवासी- टीबी अस्पताल क्षेत्र, थाना ठाकुरगंज) के रूप में हुई है।इनके कब्जे से एक ओप्पो मोबाइल, 700 नकद, एक आधार कार्ड और चोरी किया गया पर्स बरामद हुआ है।


यह भी पढ़े : UP News:विश्व मंच पर चमकेगी यूपी पुलिस की खेल प्रतिभा, वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 के लिए 50 खिलाड़ियों का चयन

24 अप्रैल को महिला के पर्स से चोरी हुआ था मोबाइल और नकदी

24 अप्रैल को वादिनी पूजा सैनी ने अमीनाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गड़बड़झाला गली में किसी अज्ञात महिला ने उनका पर्स चोरी कर लिया, जिसमें आधार कार्ड, करीब 700 और एक मोबाइल फोन था।मामले की जांच उप निरीक्षक बलराम दुबे द्वारा की गई, और मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपित महिलाओं को सकरी सेन्टर चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।थाना प्रभारी अमीनाबाद के नेतृत्व में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत यह सफलता मिली है।

Advertisment
Advertisment