/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/22/lucknow-suspicious-deaths-2025-11-22-12-10-35.jpg)
दो महिलाओं की संदिग्ध मौत।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ में आज सुबह दो अलग-अलग स्थानों पर महिलाओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले सामने आए हैं। दोनों घटनाओं ने इलाके में शोक और तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।
मदेयगंज में संदिग्ध हालत में मिला महिला का शव
राजधानी के थाना मदेयगंज क्षेत्र में नेशनल मेडिकल क्लिनिक के सामने बने बरामदे में सुबह एक महिला मृत अवस्था में पाई गई। मृतका रोज़ वहां सोती थी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई। महिला की पहचान राम दुलारी (64 वर्ष), पत्नी श्री राम, निवासी कटरा इकौना, जनपद श्रावस्ती के रूप में हुई है। मृतका लखनऊ में भिक्षा मांगकर जीवन यापन करती थी। उसके शव पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए। महिला के मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर उसका पोता पवन सोनी ने पुष्टि की और परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा। मामले की जांच जारी है।
अलीगंज में महिला ने फांसी लगाकर दी जान
थाना अलीगंज क्षेत्र में आज सुबह 6:16 बजे सूचना मिली कि प्रीति (25 वर्ष), पत्नी सुमित कुमार, निवासी सुनारन बाग मंदिर सेक्टर बी ने अपने घर के टीन शेड में लोहे के एंगल में दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रीति और सुमित का फरवरी 2018 में प्रेम विवाह हुआ था और उनका 5 वर्षीय पुत्र है। शुरुआती जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद प्रीति ने यह कदम उठाया।
पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा। मृतका के मायके वालों द्वारा लगाए गए आरोपों की भी जांच की जा रही है।दोनों मामलों में पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। जांचोपरांत दोषियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)