Advertisment

लखनऊ विश्वविद्यालय : यूजी प्रवेश परीक्षाएं आज से शुरू, पहले दिन दो पाली में होगा पेपर , पढ़े जरुरी दिशा निर्देश

लखनऊ विश्वविद्यालय में यूजी पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं। पहले दिन दो पाली में परीक्षा आयोजित हो रही है। सुबह 10:30 बजे से डीफार्मा और दोपहर 2:30 बजे से बीएससी एग्रीकल्चर की परीक्षा होगी।

author-image
Abhishek Mishra
लखनऊ विश्वविद्यालय

लखनऊ विश्वविद्यालय

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में यूजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाओं का शुभारंभ आज से हो गया है। पहले दिन दो पाली में परीक्षा आयोजित की जा रही है। सुबह 10:30 बजे से डीफार्मा की परीक्षा होगी, जबकि दोपहर 2:30 बजे से 4 बजे तक बीएससी एग्रीकल्चर के अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

Advertisment

डीफार्मा-बीएससी एग्रीकल्चर में मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

इस वर्ष डीफार्मा और बीएससी एग्रीकल्चर पाठ्यक्रमों में सीमित सीटों के मुकाबले कई गुना अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। डीफार्मा की 60 सीटों के लिए 365 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, जबकि चार वर्षीय बीएससी एग्रीकल्चर की 120 सीटों के लिए 839 छात्रों ने पंजीकरण कराया है।

परीक्षा से पहले जरूरी निर्देश

Advertisment

उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य होगा।

प्रश्न पत्र में कुल 100 वस्तुनिष्ठ (MCQ) प्रश्न होंगे, जिनमें प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा।

परीक्षा की समयावधि 90 मिनट रखी गई है।

Advertisment

इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन (नेगेटिव मार्किंग) नहीं होगी।

परीक्षा प्रारंभ होने के बाद किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।

आवश्यक दस्तावेज और सामग्री

Advertisment

परीक्षार्थी को दो पासपोर्ट साइज फोटो तथा आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, या वोटर आईडी में से कोई एक पहचान पत्र साथ लाना होगा।

नीले या काले बाल प्वाइंट पेन के साथ पारदर्शी बोतल में पानी ले जाने की अनुमति होगी।

आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अपने मूल प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है, जिनका मौके पर सत्यापन किया जाएगा।

5 से 12 जुलाई तक होंगी परीक्षाएं

लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षाएं 5 जुलाई से 12 जुलाई के बीच आयोजित होंगी। 5 जुलाई को डीफार्मा की परीक्षा सुबह 10:30 से 12 बजे तक और बीएससी एग्रीकल्चर की परीक्षा दोपहर 2:30 से 4 बजे तक होगी। 7 जुलाई को बीएससी जूलॉजी की परीक्षा सुबह और बीएलएड की परीक्षा दोपहर में होगी।

देखें परीक्षाओं का शेड्यूल

इसी क्रम में 8 जुलाई को बीकॉम एनईपी और बीकॉम ऑनर्स की परीक्षाएं, 9 जुलाई को बीसीए और बीएससी मैथ्स, 10 जुलाई को बीबीए और एलएलबी इंटीग्रेटेड, 11 जुलाई को बीए, बीजेएमसी, बीएफए और बीवीए, तथा 12 जुलाई को बीवॉक रिन्युएबल एनर्जी की परीक्षा दोपहर में आयोजित की जाएगी।

Advertisment
Advertisment