/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/17/dtrX42TQkClCFZgG3MbP.jpeg)
पूरबपट्टी और चकिया दुबे रामपुर में नमस्ते निजामाबाद अभियान के तहत बैठक
नमस्ते निजामाबाद अभियान के तहत सोमवार को पूरबपट्टी और चकिया दुबे रामपुर में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सैकड़ों समर्थन पत्र भरे गए। बैठक से पहले संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। बैठक में प्रदेश महासचिव अनिल यादव ने कहा कि पूरे क्षेत्र के नौजवान रोज़ी-रोटी के लिए पलायन कर रहे हैं। जिस उम्र में उन्हें स्कूल-कॉलेज में होना चाहिए, उस उम्र में वे फैक्ट्रियों में अपनी जवानी गला रहे हैं। लेकिन हमारे सांसद और विधायकों को कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि उन्हें सिर्फ़ अपने बेटे-बेटियों की चिंता है।
मजदूर बनने के लिए लाचार निजामाबाद के नौजवान
पूरबपट्टी के ग्रामीणों ने बताया कि बिजली का ट्रांसफार्मर आए दिन खराब रहता है। बिजली का बिल हमेशा बढ़कर आ रहा है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। सड़कें खराब हैं, और विधवा एवं वृद्धा पेंशन नहीं मिल रही है। महासचिव अनिल यादव ने कहा कि सामाजिक न्याय, बेरोजगारी, पलायन, शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दों पर लोगों को गोलबंद किया जाएगा, ताकि जनविरोधी सरकार के खिलाफ़ मज़बूत लड़ाई लड़ी जा सके। बैठक में बुझारत यादव, सजल, राहुल, अमरजीत, केदारनाथ मौर्य, नितिन, विकास यादव, अतुल, अरविंद, पूजा देवी, रीना, गोविंदा आदि लोग मौजूद रहे।