Advertisment

UP IAS Transfer : 33 अधिकारियों के तबादले, कई जिलों के DM और मंडलायुक्त बदले, गौरव कुमार को लखनऊ नगर आयुक्त की कमान

इंद्रजीत सिंह लखनऊ नगर निगम के आयुक्त थे, अब ऊर्जा विभाग में विशेष सचिव और यूपीनेडा के निदेशक होंगे। गौरव कुमार को लखनऊ का नया नगर आयुक्त और हर्षिका सिंह को प्रयागराज की सीडीओ और संभागीय खाद्य नियंत्रक नियुक्त किया गया है।

author-image
Abhishek Mishra
एडिट
33 IAS officers transferred in Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश ने किए 33 आईएएस अधिकारियों के तबादले

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए 33 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इस सूची में कई जिलों के जिलाधिकारी और मंडलायुक्त शामिल हैं। वाराणसी, हापुड़, आजमगढ़, बरेली, अंबेडकरनगर, गाजीपुर, झांसी, महोबा, कुशीनगर, संतकबीरनगर और भदोही जैसे जिलों में नए जिलाधिकारियों की तैनाती की गई है, जबकि वाराणसी के मंडलायुक्त और निदेशक सूचना की जिम्मेदारियों में भी परिवर्तन किया गया है।

परिवहन विभाग की जिम्मेदारी में बदलाव

एल. वेंकटेश्वरलू से प्रमुख सचिव परिवहन और उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम अध्यक्ष की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। अब वे समाज कल्याण, सैनिक कल्याण, प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी, दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम विकास संस्थान, अनुसूचित जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान और छत्रपति शाहूजी महाराज अनुसंधान केंद्र की जिम्मेदारी संभालेंगे। उनकी जगह अमित गुप्ता को परिवहन विभाग और रोडवेज अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, जो पहले से ही स्टांप एवं पंजीकरण विभाग के प्रमुख सचिव हैं।

हापुड़, मेरठ और गोरखपुर में नई तैनातियां

इस फेरबदल में प्रेरणा शर्मा को हापुड़ के जिलाधिकारी पद से हटाकर सूडा की निदेशक बनाया गया है, जबकि अभिषेक पांडे, जो मेरठ विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष थे, अब हापुड़ के नए डीएम होंगे। संजय कुमार मीणा गोरखपुर के मुख्य विकास अधिकारी से मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। शाश्वत त्रिपाठी को अलीगढ़ के संयुक्त मजिस्ट्रेट से गोरखपुर का सीडीओ और रविंद्र कुमार को बरेली के सेकेंड डीएम से आजमगढ़ का डीएम नियुक्त किया गया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय, बरेली और अंबेडकरनगर में बदलाव

इसके अलावा, नवनीत सिंह चहल को आजमगढ़ के जिलाधिकारी पद से हटाकर मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव नियुक्त किया गया है। अंबेडकरनगर में अब अनुपम शुक्ला डीएम होंगे, जो पहले ऊर्जा विभाग और यूपीनेडा के निदेशक थे। अविनाश सिंह, जो पहले अंबेडकरनगर में डीएम थे, अब बरेली के नए डीएम बनाए गए हैं। इंद्रजीत सिंह लखनऊ नगर निगम के आयुक्त थे, अब ऊर्जा विभाग में विशेष सचिव और यूपीनेडा के निदेशक होंगे। गौरव कुमार को लखनऊ का नया नगर आयुक्त और हर्षिका सिंह को प्रयागराज की सीडीओ और संभागीय खाद्य नियंत्रक नियुक्त किया गया है।

गजल भारद्वाज सचिव पद से महोबा के डीएम

Advertisment

आर्यका अखौरी गाजीपुर से हटकर स्वास्थ्य विभाग में विशेष सचिव बनी हैं, जबकि अविनाश कुमार झांसी से स्थानांतरित होकर गाजीपुर के नए डीएम होंगे। मृदुल चौधरी महोबा से झांसी, गजल भारद्वाज सचिव पद से महोबा के डीएम, और महेंद्र सिंह तंवर संतकबीरनगर से कुशीनगर के नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं। विशाल भारद्वाज को मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव, आलोक कुमार को संतकबीरनगर का डीएम, डॉ. उज्ज्वल कुमार को मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन का प्रबंध निदेशक और पुलकित खरे को कौशल विकास मिशन का मिशन निदेशक नियुक्त किया गया है।

गाजीपुर, झांसी, महोबा और कुशीनगर में प्रशासनिक बदलाव

शिशिर पहले सूचना और संस्कृति विभाग में थे, अब लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग में विशेष सचिव और खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के सीईओ होंगे। वहीं विशाल सिंह को भदोही के जिलाधिकारी पद से हटाकर सूचना और संस्कृति विभाग में निदेशक बनाया गया है। शैलेश कुमार मुरादाबाद विकास प्राधिकरण से भदोही के डीएम, अनुभव सिंह श्रावस्ती से मुरादाबाद प्राधिकरण में उपाध्यक्ष, शाहिद अहमद बस्ती से श्रावस्ती के सीडीओ और जगदीश मेडिकल सप्लाई निगम से गृह विभाग के सचिव बने हैं। इसके साथ ही अभय को सूचना आयोग से राजस्व परिषद में सदस्य और डॉ. वेदपति मिश्रा को राजस्व विभाग से सूचना आयोग का सचिव बनाया गया है।

वाराणसी में मंडलायुक्त और डीएम दोनों बदले

सबसे अहम बदलाव वाराणसी में देखने को मिला, जहां अब तक जिलाधिकारी रहे एस. राजलिंगम को प्रमोट कर वाराणसी का नया मंडलायुक्त बना दिया गया है। इससे पहले कौशलराज शर्मा यह पद संभाल रहे थे, जिन्हें अब मुख्यमंत्री कार्यालय में सचिव बनाया गया है। वहीं मुख्यमंत्री के विशेष सचिव सत्येंद्र कुमार को वाराणसी का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। यह दूसरी बार है जब किसी डीएम को ही मंडलायुक्त पद पर पदोन्नति दी गई है।

Advertisment
Advertisment