Advertisment

सड़क निर्माण में UP अग्रणी राज्यों में शामिल, रोज हो रहा 11 किलोमीटर नए मार्गों का निर्माण

प्रदेश सरकार ने विकास कार्यों के कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। प्रदेश में प्रतिदिन औसतन 11 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण और 9 किलोमीटर मार्गों का चौड़ीकरण किया जा रहा है।

author-image
Abhishek Mishra
UP among leading states road construction

सड़क निर्माण में UP अग्रणी राज्यों में शामिल

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

प्रदेश सरकार ने विकास कार्यों के कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। प्रदेश में प्रतिदिन औसतन 11 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण और 9 किलोमीटर मार्गों का चौड़ीकरण किया जा रहा है। सरकार के नेतृत्व में अप्रैल 2017 से अब तक 32,074 किलोमीटर ग्रामीण मार्गों का नवनिर्माण किया गया है। जबकि 25,000 किलोमीटर सड़कों को चौड़ा व मजबूत बनाया गया है।

ग्रामीण कनेक्टिविटी में क्रांति

प्रदेश सरकार ने ग्रामीण इलाकों को शहरों से जोड़ने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया है। पिछले 8 साल में हर साल औसतन 4,076 किलोमीटर नई सड़कें बनाई गईं। जबकि 3,184 किलोमीटर मार्गों का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण हुआ। इससे गांवों तक यातायात सुगम हुआ और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिला।  

Advertisment

राष्ट्रीय, राज्य और जिला मार्गों का विस्तार

प्रदेश में 46 नए राष्ट्रीय मार्ग (4,115 किमी), 70 नए राज्य मार्ग (5,604 किमी) और 57 नए प्रमुख जिला मार्ग (2,831 किमी) घोषित किए गए हैं। इससे यूपी का सड़क नेटवर्क देश के सबसे बड़े नेटवर्क में शामिल हो गया है। यूपी अब एक्सप्रेसवे राज्य बन चुका है। अब यूपी में सड़कों की लंबाई और गुणवत्ता दोनों ही मामलों में ऐतिहासिक प्रगति हुई है।  

सड़क निर्माण में यूपी अग्रणी राज्यों में शामिल

Advertisment

सड़क निर्माण के मामले में यूपी अब देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो चुका है। नए हाइवे, एक्सप्रेसवे और ग्रामीण सड़कों के निर्माण पर तेजी से काम चल रहा है। योगी सरकार के 8 सालों में उत्तर प्रदेश ने अवसंरचना के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है। प्रतिदिन 20 किलोमीटर (निर्माण और चौड़ीकरण) से अधिक सड़कों का काम हो रहा है।

Advertisment
Advertisment