Advertisment

UP Cabinet Decisions : यमुना एक्सप्रेसवे पर NHAI करेगा इंटरचेंज का निर्माण, हाथरस में खुलेगा मेडिकल कालेज

राज्य सरकार ने प्रदेश के करीब 34 हजार प्रांतीय रक्षक दल (PRD) के जवानों को राहत देते हुए उनके दैनिक ड्यूटी भत्ते में बढ़ोतरी की है। पहले PRD जवानों को 350 रुपए प्रतिदिन ड्यूटी भत्ता मिलता था, जिसे अब बढ़ाकर 500 रुपए प्रतिदिन कर दिया गया है।

author-image
Abhishek Mishra
एडिट
CM Yogi, UP Cabinet Meeting, Chief Minister Yogi Adityanath

यूपी कैबिनेट की बैठक में 13 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में मंगलवार को राज्य के हित में कई अहम निर्णय लिए। लखनऊ में आयोजित इस कैबिनेट बैठक में कुल 15 प्रस्तावों पर चर्चा की गई, जिनमें से 13 को मंजूरी प्रदान कर दी गई। इन फैसलों में सबसे अहम फैसला प्रांतीय रक्षक दल (PRD) के जवानों के हित में लिया गया है। वहीं अयोध्या में दिव्यांगजनों के लिए विशेष स्कूल की स्थापना की भी स्वीकृति दी गई है।

यमुना एक्सप्रेसवे पर नए इंटरचेंज का निर्माण

कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों के अनुसार यमुना एक्सप्रेसवे पर इंटरचेंज का निर्माण कार्य अब राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा किया जाएगा। इससे हाईवे पर यातायात की सुगमता बढ़ेगी और क्षेत्र के औद्योगिक विकास को भी गति मिलेगी। सरकार ने चिकित्सा शिक्षा के विस्तार को ध्यान में रखते हुए हाथरस में नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना हेतु भूमि हस्तांतरण के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवाओं को मेडिकल शिक्षा के लिए स्थानीय स्तर पर अवसर मिलेगा और क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में भी सुधार आएगा।

Advertisment

PRD जवानों को मिला भत्ते का तोहफा

राज्य सरकार ने प्रदेश के करीब 34 हजार प्रांतीय रक्षक दल (PRD) के जवानों को राहत देते हुए उनके दैनिक ड्यूटी भत्ते में बढ़ोतरी की है। पहले PRD जवानों को 350 रुपए प्रतिदिन ड्यूटी भत्ता मिलता था, जिसे अब बढ़ाकर 500 रुपए प्रतिदिन कर दिया गया है। इससे प्रदेशभर के हजारों जवानों को सीधा लाभ मिलेगा, जो विभिन्न जिलों में कानून व्यवस्था से लेकर सरकारी कार्यों में सहयोग करते हैं। यह निर्णय उन जवानों के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है, जो लंबे समय से भत्ते में वृद्धि की मांग कर रहे थे।

अयोध्या में दिव्यांग बच्चों के लिए डे केयर स्कूल को मंजूरी

Advertisment

कैबिनेट बैठक में एक और महत्वपूर्ण निर्णय अयोध्या जनपद के लिए लिया गया है। दिव्यांगजनों की शिक्षा और देखभाल को ध्यान में रखते हुए सरकार ने अयोध्या में डे केयर स्कूल खोलने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। इसके लिए आवश्यक भूमि की व्यवस्था करने का निर्णय भी ले लिया गया है। यह स्कूल विशेष रूप से दिव्यांग बच्चों की जरूरतों के अनुरूप तैयार किया जाएगा, जिसमें उनकी पढ़ाई, काउंसलिंग और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

अयोध्या को मिलेगा नया 300 बेड का जिला अस्पताल

सरकार ने अयोध्या को स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में मजबूती देने के लिए एक और बड़ा फैसला लिया है। अयोध्या में स्थित सीतापुर आई हॉस्पिटल की जमीन को अब 300 बेड के नए जिला चिकित्सालय के निर्माण के लिए उपयोग में लाया जाएगा। इससे न केवल अयोध्या बल्कि आसपास के जिलों के लोगों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।

Advertisment

अन्य प्रमुख फैसले

इसके अतिरिक्त राज्य की अधीनस्थ सहकारी समितियों के संचालन में कुछ महत्वपूर्ण संशोधन किए गए हैं, जिससे इन समितियों की कार्यक्षमता बढ़ेगी और किसानों को समय पर बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी। इन सभी निर्णयों से स्पष्ट है कि राज्य सरकार सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा और आधारभूत ढांचे के क्षेत्र में व्यापक सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध है। PRD जवानों को भत्ते में वृद्धि से आर्थिक सहयोग मिलेगा, वहीं दिव्यांगजनों और आम नागरिकों के लिए बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी।

CM Yogi Adityanath
Advertisment
Advertisment