/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/01/hqpXWTAQth2jwkf0GxKE.jpg)
सीएमएस के मेधावियों ने निकाला विक्ट्री मार्च Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। सिटी मोन्टेसरी स्कूल (सीएमएस) के मेधावियों को कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने गुरुवार को सम्मानित किया। यह सभी बच्चे आईएससी बोर्ड 12 वीं में 90 से 99.75 प्रतिशत अंक लाए हैं। मंत्री ने बच्चों को बधाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। वहीं छात्र-छात्राओं ने विजय जुलूस निकालकर अन्य छात्रों को प्रेरणा दी।
विद्यार्थियों ने निकाला विक्ट्री मार्च
सीएमएस के मेधावियों ने मकदूमपुर पुलिस स्टेशन से सीएमएस गोमतीनगर विस्तार शाखा तक विजय जुलूस निकाला। सीएमएस गोमतीनगर विस्तार शाखा में आयोजित सम्मान समारोह में 99.75 प्रतिशत अंक पाने वाले आठ विद्यार्थी वेदिका वत्स, त्वेशा गर्ग, समर्थ द्विवेदी, प्रणव सूरी, आशीष शुक्ला, श्रेया वर्मा, गौरिका लूथरा एवं आरुषी सिंह चौहान को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा मेधावियों की माताओं को फलों व फूलों से तौलकर एवं पिता व शिक्षकों को शाल ओढ़ाकर भी सम्मानित किया।
2144 छात्र-छात्रायें पुरस्कृत
इसके अलावा 99 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले 46 मेधावी और 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 2144 छात्रों को समारोह में पुरस्कृत किया गया। सीएमएस प्रबन्धक प्रो. गीता गांधी किंगडन ने छात्रों की यह उपलब्धि अन्य छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत है। सीएमएस संस्थापिका-निदेशिका डॉ. भारती गांधी ने बताया कि आईएससी एवं आईसीएसई बोर्ड परीक्षाओं में सीएमएस के 72 छात्रों ने 99 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर कीर्तिमान स्थापित किया है। 46 छात्र 12 वीं और 26 छात्र 10 वीं के शामिल हैं। डॉ. गांधी ने बताया कि इस साल सीएमएस के 6856 छात्रों ने 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा दी थी। इसमें 3,920 (57.2 प्रतिशत) छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक और 1,555 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं।
तैय्यबा 12वीं और तासमिया 10वीं में अव्वल
कॉउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की तरफ से जारी किए गए आईसीएसई (कक्षा 10) व आईएससी (कक्षा 12)के परीणाम में अलहुदा मॉडल स्कूल के बच्चों ने भी 90 प्रतिशत से ऊपर अंक लाकर स्कूल और अपने अभिभावकों का मान बढ़ाया। अलहुदा में इस बार आयोजित आईएससी की परीक्षा में 76 और आईसीएसई की परीक्षा में 133 छात्रों ने प्रतिभाग किया था।
प्रधानाचार्य ने की उज्ज्वल भविष्य की कामना
स्कूल की प्रधानाचार्य अफशा जावेद खान ने बताया कि उनके स्कूल में आईएससी में तैय्यबा सिद्दीकी ने 93.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। वहीं मोहम्मद जैद कादरी ने 91 प्रतिशत और मोहम्मद इब्राहिम ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। आईसीएसई की परीक्षा में विद्यालय में तासमिया बानो 96.2 प्रतिशत अंक लाकर सबसे आगे रहीं। इसके अलावा रुश्दा हाशमी दिलशाद अली ने 95.4 प्रतिशत, तुबा फातिमा 93.4 प्रतिशत, सिबगतुल्लाह 93.2 प्रतिशत और सादिया इरफान ने 90.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। छात्रों की इस सफलता पर स्कूल की प्रधानाचार्य ने सभी बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बिना टयूशन के 10वीं में लाए 95.2 प्रतिशत
बिना टयूशन के लामार्टियर ब्वायज कॉलेज के सैय्यद फजल हुसैन ने आईसीएसई (कक्षा 10) की परीक्षा में 95.2 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल के साथ-साथ अपने माता पिता का भी नाम रोशन किया है। फजल के पिता एहतेशाम हुसैन एक व्यसायी है और माता गृहणी है। फजल साफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं। वह कहते है कि इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी। उनके इंजीनियर बनने के सपने में माता पिता का पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि 10वीं पास करने के लिए स्कूल के अलावा रोजाना 4 से 5 घंटे पढ़ाई करते थे।
नरजिस फातिमा को मिले 97.7 अंक
वहीं युनिटी कॉलेज की नरजिस फातिमा ने भी आईएससी की परीक्षा में 97.7 अंक लाकर स्कूल और अभिभावकों का मान बढ़ाया है। नरजिस के पिता डा. मौलाना एहतेशामुल हसन मौलाना है और मां गृहणी है। नरजिस के पिता ने बताया कि पढ़ाई के लिए उसने न रात देखी न दिन जब समय मिला पढ़ने बैठ गयी। रात में दो बजे पढ़ती थी। बिना टयूशन के उसने इतने नम्बर हासिल किए। उन्होंने बताया कि नरजिस का सपना प्रबंधन के क्षेत्र में जाने का है। उसके लिए वह लगातार मेहनत कर रही है। उन्होंने बताया कि उसके 10वीं में भी 96.7 प्रतिशत अंक आए थे।