/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/01/ss6tfc4dMusxxFFcOKMC.jpg)
UP प्रवर्तन कांस्टेबल भर्ती Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।यूपी प्रवर्तन कांस्टेबल भर्ती की मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से 11 मई को आयोजित होने वाली परीक्षा किन जिलों में होगी उसकी गुरुवार को सूची जारी कर दी है। अभ्यर्थी का परीक्षा केंद्र किस जिले में बनाया गया है, इसकी जानकारी आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर उपलब्ध है।
भरे जायेंगे 477 पद
उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए Examination सेक्शन में जाकर जरूरी जानकारी भरकर और वहां से अपने परीक्षा केन्द्र के जिले की जानकारी देख और डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने स्पष्ट किया कि यह मुख्य परीक्ष का प्रवेश पत्र नहीं है। परिवहन विभाग में प्रवर्तन कांस्टेबल के 477 पदों पर भर्ती की होने वाली मुख्य लिखित परीक्षा को एक ही शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा।
मुख्य परीक्षा 11 मई को
प्रवर्तन कांस्टेबल भर्ती की मुख्य परीक्षा 11 मई को सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर सूचित कर दिया जाएगा। वैध प्रवेश पत्र के बिना अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। मुख्य परीक्षा के लिए निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद ही अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। इस भर्ती अभियान के जरिए 477 पदों को भरा जाएगा।