/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/07/3KCnz2JEoe1ewR4G6XUr.jpeg)
अखिलेश यादव का सीएम योगी पर बड़ा जुबानी हमला Photograph: (social media)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों महाकुंभ में 66 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन से सरकार को तीन लाख करोड़ का राजस्व प्राप्त होने का दावा किया था। उनके इस दावे के बाद कई विपक्षी नेताओं ने तंज कसना शुरू कर दिया और इसे बेबुनियाद बताया। अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इस दावे पर सवाल उठाते हुए सीएम योगी पर निशाना साधा।
अखिलेश ने मीडिया ग्रुप का पोस्ट शेयर कर साधा निशाना
अखिलेश यादव ने एक्स पर मीडिया ग्रुप की ओर से योगी सरकार के कर्ज को लेकर किए गए पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा-सरकार ने यूपी की जनता के गले में डाला कर्ज का नौलखा हार। जनता पूछ रही है इसमें महाकुंभ की कमाई का 3 लाख करोड़ घटा के हो रही है बात या अलग है उसका हिसाब। योगी सरकार के इस राजस्व दावे से नई बहस छिड़ गई है। भाजपा नेताओं का का कहना है कि महाकुंभ यूपी की जीडीपी में एतिहासिक बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं विपक्ष इसे सिर्फ खोखला प्रचार करार दे रहा है।
भाजपा सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद
इससे पहले बृहस्पतिवार को अखिलेश यादव ने महाकुंभ के दौरान नाविक पिंटू महरा की 30 करोड़ रुपये की कमाई के दावे को लेकर सवाल उठाए हुए आरोप लगाया कि नाविक का आपराधिक इतिहास रहा है। अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि इस समाचार की सच्चाई की पड़ताल हो। अगर सच में एक परिवार ने महाकुंभ में अकेले 30 करोड़ कमाए हैं तो जीएसटी कितना मिला ये भी तो बताएं। ‘पातालखोजी’ पहले पता कर लिया करें फिर महिमामंडन किया करें। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले ठग से एमओयू कर लिया। अब नामजद के नाम की सदन में बंद आंखों से तारीफ कर दी। अब तो आंखे खोलें। इन्हीं सब वजहों से ही भाजपा सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
सरकार ने यूपी की जनता के गले में डाला क़र्ज़ का नौलखा हार।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 7, 2025
जनता पूछ रही है इसमें महाकुंभ की कमाई का 3 लाख करोड़ घटा के हो रही है बात या अलग है उसका हिसाब??? pic.twitter.com/veIdKFvH4F