Advertisment

राज्यपाल Anandiben Patel ने आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री-स्कूल किट वितरित की, लाभार्थियों को सौंपे प्रमाण पत्र

राज्यपाल ने बताया कि महराजगंज जनपद में 210 नई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की नियुक्ति हुई है, जिनमें अधिकांश उच्च शिक्षित हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि इन कार्यकत्रियों के समर्पण से आंगनबाड़ी केंद्र बाल शिक्षा और पोषण के उत्कृष्ट केंद्र के रूप में उभरेंगे।

author-image
Deepak Yadav
राज्यपाल Anandiben Patel ने महराजगंज के कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री-स्कूल शैक्षणिक किट प्रदान कीं।

राज्यपाल Anandiben Patel ने महराजगंज के कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री-स्कूल शैक्षणिक किट प्रदान कीं। Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को महराजगंज के कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री-स्कूल शैक्षणिक किट प्रदान कीं। साथ ही, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र, आयुष्मान कार्ड, क्षय रोगियों के लिए पोषण पोटली, प्रधानमंत्री आवास योजना व मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवासों की चाभी, किसान सम्मान निधि सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।

बच्चों की शिक्षा और पोषण बेहद जरूरी

इस अवसर पर राज्यपाल ने आंगनबाड़ी और परिषदीय विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "विकसित भारत" के संकल्प को साकार करने के लिए हर बच्चे को शिक्षा और पोषण सुनिश्चित करना आवश्यक है। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों को बच्चों के समग्र विकास का महत्वपूर्ण केंद्र बताया और कार्यकत्रियों से प्री-स्कूल किट के गुणवत्तापूर्ण उपयोग पर विशेष ध्यान देने को कहा। 

210 नई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की नियुक्ति

राज्यपाल ने बताया कि महराजगंज जनपद में 210 नई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की नियुक्ति हुई है, जिनमें अधिकांश उच्च शिक्षित हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि इन कार्यकत्रियों के समर्पण से आंगनबाड़ी केंद्र बाल शिक्षा और पोषण के उत्कृष्ट केंद्र के रूप में उभरेंगे। प्रशासन के नवाचारी अभियानों की सराहना करते हुए राज्यपाल ने कहा कि अधिकारियों ने 40 गांवों को गोद लेकर उन्हें 'मॉडल गांव' के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया है, जो सराहनीय है। उन्होंने वनटांगिया और मुसहर बस्तियों को 90 फीसद तक विभिन्न योजनाओं से संतृप्त करने पर खुशी जताई और प्रशासन को इसे 100 फीसदी तक पहुंचाने के निर्देश दिए।

नई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र दिए

महिला सुरक्षा पर बोलते हुए राज्यपाल ने महिला अपराधों के प्रति "जीरो टॉलरेंस" नीति अपनाने की आवश्यकता बताई। उन्होंने सुझाव दिया कि बाल विवाह और नशे के विरुद्ध विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राएं साइकिल यात्रा निकालें, जिससे समाज में जागरूकता बढ़े। इस दौरान राज्यपाल ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न बैंकों के सहयोग से जनपद के 200 आंगनबाड़ी केंद्रों को शैक्षणिक किट प्रदान कीं और 220 नई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र सौंपे।

Advertisment

आयुष्मान कार्ड का वितरण

इसके अतिरिक्त उन्होंने आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत स्वीकृति पत्र, किसान सम्मान निधि प्रमाण पत्र, कृषि यंत्र अनुदान, "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" योजना के तहत बेबी किट, ओडीओपी योजना के तहत टूलकिट एवं वित्तीय सहायता के प्रतीकात्मक चेक का वितरण किया।

Advertisment
Advertisment