/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/15/DjTWyErTo3f2AJ5bitbH.jpeg)
लखनऊ के लोकबंधु चिकित्सालय में लगी आग पर शासन सख्त
राजधानी के सरोजनीनगर क्षेत्र में स्थित लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में सोमवार रात में आग लगने की घटना को सरकार ने गंभीरता से लिया है। शासन ने अग्निकांड की जांच के लिए पांच सदस्यीय जांच समिति गठित की है। प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण पार्थ सारथी सेन शर्मा ने इस संबंध में मंगलवर को आदेश जारी किया।
पांच सदस्यीय जांच समिति गठित
इस समिति की अध्यक्षता महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं करेंगे। इसके अलावा समिति में निदेशक, विद्युत सुरक्षा निदेशालय; अपर निदेशक, चिकित्सा शिक्षा; महानिदेशक अग्निशमन द्वारा नामित एक अधिकारी; तथा अपर निदेशक (विद्युत), चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं को सदस्य सचिव के रूप में शामिल किया गया है।
15 दिनों में देनी होगी रिपोर्ट
शासन के आदेशानुसार यह समिति आग लगने के कारणों की जांच करेगी। संभावित लापरवाही या तकनीकी खामी की पहचान करेगी और भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए आवश्यक उपाय सुझाएगी। समिति को आदेश जारी होने की तिथि से 15 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपनी होगी। साथ ही, अग्निशमन विभाग से भी समिति के लिए तत्काल एक अधिकारी नामित करने का अनुरोध किया गया है।
दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
सरकार ने स्पष्ट किया कि इस घटना को हल्के में नहीं लिया जाएगा। भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे और जांच में दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति या संस्था के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस बीच आग लगने की वजहों का पता लगाने के लिए विद्युत और अग्निशमन विभागों की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जा रही है। फिलहाल अस्पताल प्रशासन और संबंधित विभाग मामले की जांच में जुटे हैं।