Advertisment

UP के वरिष्ठ IPS अधिकारी आशीष गुप्ता का VRS मंजूर, NATGRID के रह चुके हैं सीईओ

उत्तर प्रदेश आईपीएस कैडर के वरिष्ठ अधिकारी और डीजी रूल्स एंड मैनुअल्स आशीष गुप्ता का ऐच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) आवेदन राज्य सरकार ने मंजूर कर लिया है।

author-image
Abhishek Mishra
UP IPS officer Ashish Gupta

यूपी के आईपीएस अधिकारी आशीष गुप्ता का वीआरएस मंजूर

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश आईपीएस कैडर के वरिष्ठ अधिकारी और डीजी रूल्स एंड मैनुअल्स आशीष गुप्ता का ऐच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) आवेदन राज्य सरकार ने मंजूर कर लिया है। 1989 बैच के अधिकारी गुप्ता के सेवानिवृत्ति में अभी करीब 22 महीने का समय बचा था। लेकिन उन्होंने समय से पहले वीआरएस लेने का फैसला किया। इससे पहले आईपीएस असीम अरुण भी वीआरएस ले चुके हैं।

तीन महीने पहले दिया था नोटिस

सूत्रों के मुताबिक अधिकारी आशीष गुप्ता ने तीन महीने पहले ही वीआरएस के लिए आवेदन दिया था। लखनऊ के मूल निवासी आशीष गुप्ता ने आईआईटी कानपुर से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है और बाद में एमबीए की डिग्री भी हासिल की। दिसंबर 2022 में उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस यूपी बुलाया गया था, जिसके बाद करीब साढ़े छह महीने तक प्रतीक्षा सूची में रखा गया। 24 जून 2023 को उन्हें डीजी रूल्स एंड मैनुअल्स के पद पर तैनाती दी गई, जहां वे अभी कार्यरत हैं।

Advertisment

नेटग्रिड के सीईओ भी रह चुके हैं

आईपीएस आशीष गुप्ता केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधी आईटी ढांचे ‘नेटग्रिड’ के सीईओ के पद पर भी रह चुके हैं। इसके बाद उन्हें सीमा सुरक्षा बल (BSF) में अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था। इसके अलावा 2000-2002 के बीच उन्होंने संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के तहत कोसोवो में भारतीय दल का नेतृत्व भी किया था। आशीष गुप्ता की पत्नी तिलोतमा वर्मा भी 1990 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में डीजी ट्रेनिंग के पद पर कार्यरत हैं। उनका रिटायरमेंट नवंबर 2025 में निर्धारित है।

Advertisment
Advertisment