/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/19/0yZcnMWIvApmB8frADip.jpg)
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) ने नए वित्तीय वर्ष में लखनऊ, कानपुर और आगरा में मेट्रो नेटवर्क के विस्तार की योजना तैयार कर ली है। कुल 303 किलोमीटर लंबे मेट्रो कॉरिडोर के तहत 28 नए रूट प्रस्तावित किए गए हैं। इस प्रस्ताव को शासन की मंजूरी के लिए भेजा गया है।
तीन शहरों में बड़े पैमाने पर विस्तार
योजना के तहत कानपुर में 7 नए मेट्रो कॉरिडोर में 74.9 किमी, लखनऊ में 9 नए रूट पर 139.4 किमी और आगरा में 11 कॉरिडोर पर 88.9 किमी मेट्रो सेवा का विस्तार किया जाएगा। देश को विकसित बनाने के लक्ष्य को देखते हुए इस विस्तार योजना को तैयार किया गया है। शासन के निर्देशों के अनुसार, शहरी विकास की योजना बनाते समय भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखा गया है।
850 मीटर की दूरी पर मेट्रो स्टेशन
UPMRC के एमडी सुशील कुमार ने बताया की यूरोपीय देशों की तर्ज पर हर 850 मीटर की दूरी पर मेट्रो स्टेशन बनाए जाने की सिफारिश की गई है। इससे मेट्रो का उपयोग बढ़ेगा और सार्वजनिक परिवहन को अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा। उन्होंने कहा की शहरी इलाकों में नए फ्लाईओवर और अन्य विकास कार्यों के चलते एलिवेटेड ट्रैक की तुलना में अंडरग्राउंड मेट्रो को प्राथमिकता दी जाएगी। शासन की मंजूरी मिलने के बाद विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार की जाएगी।
तीनों शहरों में मेट्रो विस्तार की मौजूदा स्थिति
लखनऊ, कानपुर और आगरा में मेट्रो विस्तार कार्य तेजी से जारी है। कानपुर में IIT से नौबस्ता (23.8 किमी) और CSA से बर्रा-8 (8.4 किमी) तक मेट्रो निर्माण कार्य प्रगति पर है। लखनऊ में चारबाग से वसंतकुंज ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर पर कार्य चल रहा है, जबकि आगरा में मेट्रो परियोजना अपने अंतिम चरण में है, जहां 2025 तक 10 स्टेशनों तक मेट्रो संचालन का लक्ष्य रखा गया है।
लखनऊ में 9 नए मेट्रो कॉरिडोर
तीनों शहरों में नए प्रस्तावित मेट्रो कॉरिडोर भी तैयार किए गए हैं। लखनऊ में 9 नए रूट प्रस्तावित हैं, जिनमें प्रमुख रूप से राजाजीपुरम से IIM (18.42 किमी), चारबाग से काली पश्चिम (13.0 किमी), इंदिरा नगर से CG सिटी (7.7 किमी), इंदिरा नगर से अनोराकाला (9.27 किमी), काली पश्चिम से IIM (45 किमी), एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया (22.87 किमी) और चारबाग से बसंतकुंज (11.6 किमी) शामिल हैं।
कानपुर में 7 नए मेट्रो रूट का विस्तार
कानपुर में 7 नए मेट्रो रूट प्रस्तावित किए गए हैं। जिनमें नौबस्ता से बर्रा-8 (5.9 किमी), पनकी से केंद्रीय विद्यालय कैंट (20.61 किमी), नौबस्ता से चकेरी (17.6 किमी), IIT कानपुर से मंधना (5.44 किमी), एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से ख्योरा कटरी (4.37 किमी), नौबस्ता से रमईपुर (5.78 किमी) और केंद्रीय विद्यालय कैंट से उन्नाव (15.2 किमी) का विस्तार शामिल है।
आगरा में 11 नए मेट्रो रूट प्रस्तावित
आगरा में 11 नए मेट्रो रूट प्रस्तावित किए गए हैं, जिनमें पोहिया गेट से बीचपुरी रेलवे स्टेशन (15.85 किमी), PAC डिपो से गुटीला मोड़ (6.6 किमी), सदर बाजार से एयरपोर्ट (3.43 किमी), सदर बाजार से रोहता (6.92 किमी), गुटीला मोड़ से पावर ग्रिड (4.96 किमी), रामबाग से यमुना एक्सप्रेसवे (7.9 किमी), अरटोनी से रोहता (19.5 किमी), सिकंदरा से रौंकटा (8.92 किमी), बमरौली से ताज ईस्ट गेट (6.31 किमी), कालिंदी विहार से चलेसर (2.36 किमी) और एयरपोर्ट से मालपुरा (6.2 किमी) शामिल हैं। इन विस्तार परियोजनाओं से यातायात सुगम होगा और इन शहरों में मेट्रो नेटवर्क को और मजबूत किया जाएगा।