Advertisment

UP News: जौनपुर में हेड मोहर्रिर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

यूपी के जौनपुर में भ्रष्टाचार निवारण संगठन वाराणसी की टीम ने गुरुवार को जौनपुर जिले के सरपतहां थाने में तैनात हेड मोहर्रिर हरिनाम यादव को पांच हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

author-image
Vivek Srivastav
रिश्‍वत मांगी

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर Photograph: (साेशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी के जौनपुर में भ्रष्टाचार निवारण संगठन वाराणसी की टीम ने गुरुवार को जौनपुर जिले के सरपतहां थाने में तैनात हेड मोहर्रिर हरिनाम यादव को पांच हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ पकड़ा 

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिले के सरपतहां थाने के हेड मोहर्रिर हरिनाम यादव ने गांव समलीपुर पट्टी नरेन्द्रपुर निवासी विपिन मौर्या से मुकदमा दर्ज करने के नाम पर दरोगा को देने के लिये पांच हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। विपिन ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन वाराणसी से की, जिसके बाद टीम ने निरीक्षक नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को कार्रवाई की। सरपतहा थाने के अंदर जैसे ही हेड मुहर्रिर ने पैसे लिए टीम ने उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया। क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
फिलहाल इस मुंशी के बावत कई बार शिकायत उच्चाधिकारियों से लोगों ने कर रखा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, आखिरकार विपिन मौर्या ने हिम्मत जुटाकर एंटी करप्शन से शिकायत कर दी। इस मामले की रिपोर्ट शाहगंज कोतवाली में दर्ज हुई है। भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने पकड़े गए हेड मोहर्रम को अपने साथ वाराणसी ले गई जहां कल उसे भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Lucknow News: लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की मुश्किलें बढ़ीं, अब 6 जून को होगी सुनवाई

यह भी पढ़ें : Medical News: लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में हृदयाघात पर किया गया मंथन

Advertisment

यह भी पढ़ें : UP Police: थानों में 10 साल पूरे कर चुके कंप्यूटर ऑपरेटरों को कोर्ट ने दिया तोहफा!

यह भी पढ़ें : UP News: भाजपा सरकार के एजेंडे में ही नहीं नौकरी व रोजगार देना : अखिलेश यादव

Advertisment
Advertisment