Advertisment

UP News:अहमदाबाद में यूपीसीडा का फार्मा रोड शो, करोड़ों के निवेश समझौते हुए

यूपी के सीएम योगी सरकार की फार्मा नीति का दिखा असर। रोड शो में गुजरात के फार्मा उद्योगपतियों को उत्तर प्रदेश में निवेश अवसरों से अवगत कराया गया।

author-image
Vivek Srivastav
फार्मा रोड शो

फार्मा रोड शो के दौरान यूपीसीडा के अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन )

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश फार्मास्यूटिकल निवेश के लिए देश का सबसे आकर्षक गंतव्य बन रहा है। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) ने शुक्रवार को अहमदाबाद में "उत्तर प्रदेश में फार्मास्यूटिकल सेक्टर में निवेश की संभावनाएं" विषय पर एक भव्य रोड शो का आयोजन किया। इस रोड शो का उद्देश्य गुजरात के फार्मा उद्योगपतियों को उत्तर प्रदेश के निवेश अवसरों से अवगत कराना और उन्हें $1 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के संकल्प में भागीदार बनाना था। इस आयोजन में फार्मा और हेल्थकेयर क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों के साथ कई अहम निवेश समझौतों (MoUs) पर हस्ताक्षर किए गए, जो राज्य की औद्योगिक प्रगति को नई गति देंगे।

ललितपुर में बल्क ड्रग फार्मा पार्क, ₹250 करोड़ का निवेश

यूपीसीडा द्वारा ललितपुर में 1,472.33 एकड़ क्षेत्र में बल्क ड्रग फार्मा पार्क विकसित किया जा रहा है, जिसमें ₹250 करोड़ का प्रारंभिक निवेश प्रस्तावित है। इस परियोजना से लगभग ₹12000 करोड़ का कुल निवेश और 14000 प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रोजगार सृजन की संभावना है। यह पार्क भारत को "विश्व की फार्मेसी" बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी ने कहा, "योगी सरकार की निवेशक-अनुकूल नीतियों और उन्नत अधोसंरचना के साथ उत्तर प्रदेश फार्मा उद्योग के लिए एक आदर्श केंद्र बन रहा है।" CM Yogi Adityanath के सलाहकार डॉ. जी.एन. सिंह ने रोड शो में कहा, "योगी सरकार ने फार्मा सेक्टर को सशक्त बनाने के लिए कई नीतिगत सुधार किए हैं, जिससे उत्तर प्रदेश निवेशकों के लिए सबसे उपयुक्त राज्य बन गया है।"

अहमदाबाद में हुए महत्वपूर्ण निवेश समझौते

रोड शो के दौरान कई प्रमुख फार्मा कंपनियों ने उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए समझौते किए। सीएसएल लाइफसाइंसेज प्रा. लि. ने ₹200 करोड़ के निवेश से IV बोतल और ओएसडी प्लांट स्थापित करने का प्रस्ताव दिया, जिससे 250 से अधिक रोजगार सृजित होंगे। मेडीहेल्थ डायग्नोस्टिक प्रा. लि. ने ललितपुर में 4200 वर्ग मीटर क्षेत्र में हेल्थकेयर यूनिट स्थापित करने की घोषणा की। Gaman Irradiation ने ₹35 करोड़ के निवेश से स्किन ट्रीटमेंट और इर्रैडिएशन यूनिट की स्थापना का निर्णय लिया, जिससे 150 लोगों को रोजगार मिलेगा। ओबमेड फार्मा ने भी ₹200 करोड़ के निवेश से फार्मुलेशन यूनिट स्थापित करने का वादा किया, जिससे 100 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।

उद्योग और सरकार के बीच सेतु

यूपीसीडा की सिंगल विंडो व्यवस्था के तहत निवेशकों को त्वरित स्वीकृतियां, भूमि आवंटन और विश्वस्तरीय अधोसंरचना प्रदान की जा रही है। रोड शो में प्रदर्शित लघु फिल्म में राज्य की औद्योगिक प्रगति और निवेशक-अनुकूल माहौल को प्रभावी ढंग से दर्शाया गया। रोड शो में आयोजित बी2जी (बिजनेस टू गवर्नमेंट) बैठकों में उद्योग प्रतिनिधियों और सरकारी अधिकारियों के बीच निवेश से संबंधित विस्तृत चर्चा हुई। ओपन हाउस सत्र में निवेशकों ने अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया। शाल्बी लिमिटेड के अध्यक्ष शनय शाह ने यूपीसीडा और सीआईआई के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह सहयोग सतत आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है।

Advertisment

यह भी पढ़ें : UP News: अब बॉलीवुड के सहारे अखिलेश का योगी सरकार पर हमला!

यह भी पढ़ें : UP News: सीएम योगी को अखिलेश ने दी जन्‍मदिन पर सियासी बधाई, लोगों को रास न आई

यह भी पढ़ें : बख्शे नहीं जाएंगे गरीबों की जमीन हड़पने वाले : सीएम योगी

यह भी पढ़ें : UP News: अखिलेश का बड़ा हमला : सिर्फ समाजवादियों की सदस्‍यता रद्द की जा रही, डीएनए पूछने वालों की नहीं

CM yogi CM Yogi Adityanath
Advertisment
Advertisment