/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/02/0XNQnzBWbYOcR5VnpUll.jpeg)
यूपी PET 2025 का नोटिफिकेशन जारी Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2025 का नोटिफिकेशन शुक्रवार को जारी कर दिया है। अभ्यर्थी 14 मई से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upssssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 17 जून निर्धारित की गई है, जबकि 24 जून तक अभ्यर्थियों को अपने आवेदन पत्र में सुधार करने का मौका मिलेगा। इस बार पीईटी परीक्षा को लेकर एक बड़ा बदलाव किया गया है। अब पीईटी स्कोर तीन साल तक मान्य रहेगा। जबकि पहले यह केवल एक वर्ष के लिए ही वैध होता था।
इन नौकरियों के लिए PET पास करना है जरूरी
प्रदेश में विभिन्न सरकारी विभागों में ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए PET उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। पीईटी परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को एक प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। इस परीक्षा में हर साल लाखों अभ्यर्थी शामिल होते हैं। जिससे यह प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। हालांकि यह फाइनल परीक्षा न होकर स्क्रीनिंग परीक्षा है।
10वीं पास की कर सकेंगे पीईटी का आवेदन
यूपी पीईटी में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
2 घंटे का प्रश्न पत्र, 100 नंबर का पर्चा
आयोग की तरफ से जारी गाइडलाइन के अनुसार, प्रश्न पत्र दो घंटे का होगा। इसमें अधिकतम मार्क्स 100 होंगे। कुल 15 विषयों पर आधारित परीक्षा होगी।
ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upssssc.gov.in पर जाएं।
- फिर ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- फिर आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
- सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दें।
- फॉर्म जमा करने के बाद एक कॉपी संभाल कर रख लें।