/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/01/wr1KcrLKJgajEoKiJEPm.jpg)
अंबेडकर-अखिलेश पोस्टर विवाद में बैकफुट पर सपा Photograph: (Social Media)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीर के आधे हिस्से को काटकर वहां सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का चेहरा लगाने पर हुए सियासी बवाल के बाद समाजवादी पार्टी बैकफुट पर आ गई है। पार्टी ने कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए करते हुए कहा कि भावनाओं में बहकर किसी नेता की तुलना महापुरुषों से न करें। महापुरुष किसी भी तुलना से ऊपर होते हैं।
किसी भी महापुरुष से तुलना न करें
समाजावादी पार्टी (Samajwadi Party) ने गुरुवार को इंटरनेट मीडिया एक्स पर लिखा कि हम अपने सभी समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रेम, स्नेह, समर्पण के लिए उनकी भावनाओं का हृदय से आभार प्रकट करते हैं। साथ ही ये अति संवेदनशील अपील भी करते हैं कि भावना में बहकर कभी भी किसी पार्टी नेता की तुलना या समकक्षता किसी भी दिव्य और पूजनीय महापुरुष या महाव्यक्तित्व से किसी भी संदर्भ में नहीं करें और न ही इस तुलना को दर्शाने वाली कोई भी तस्वीर, प्रतिमा, गीत बनाएं या बयान दें। दिव्य व्यक्तित्व व महापुरुष किसी भी तुलना से बहुत ऊपर होते हैं।
हम अपने सभी समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रेम, स्नेह, समर्पण के लिए उनकी भावनाओं का हृदय से आभार प्रकट करते हैं, साथ ही ये अति संवेदनशील अपील भी करते हैं कि भावना में बहकर कभी भी किसी पार्टी नेता की तुलना या समकक्षता किसी भी दिव्य और पूजनीय महापुरुष या महाव्यक्तित्व से…
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) May 1, 2025
एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश
अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत ने बाबा साहेब के साथ अखिलेश यादव की आधी तस्वीर जोड़ने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पुलिस आयुक्त लखनऊ को पत्र लिखकर निर्देश दिया कि वे दोषियों के विरुद्ध एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करें। साथ ही की गई कार्रवाई से आयोग को पांच मई तक अवगत कराएं।
भाजपा ने किया था प्रदर्शन
डॉ अंबेडकर की आधी तस्वीर के साथ अखिलेश यादव का चेहरा जोड़ने पर भाजपा ने इसे बाबा साहेब का अपमान बताते हुए बुधवार को प्रदेश भर जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया था। राजधानी लखनऊ में हरजतगंज चौराहे पर स्थित डॉ अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष भाजपा कार्यकर्ता और नेता इकट्ठा हुए थे। सपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अखिलेश यादव से माफी की मांग कर रहे थे।