Advertisment

UPSRTC : महिला कंडक्टर भर्ती के आवेदन 25 अप्रैल तक, 10 दिन में 4500 ने किया अप्लाई

UP Roadways Bharti 2025 : परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने बताया कि प्रदेश भर में पांच हजार महिला संविदा परिचालकों की भर्ती होनी है। इसके लिए 8 से 17 अप्रैल तक रोजगार मेले का आयोजन किया गया। 

author-image
Deepak Yadav
एडिट
Recruitment of women conductors

महिला कंडक्टर भर्ती के आवेदन 25 अप्रैल तक Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने महिला परिचालकों (कंडक्टर) की भर्ती के लिए आवेदन की तारीख 25 अप्रैल तक बढ़ा दी है। यह भर्ती प्रक्रिया पूरे प्रदेश में आठ अप्रैल से चालू है। इसके लिए आज यानी 17 अप्रैल तक लखनऊ समेत प्रदेश के विभिन्न शहरों में रोजगार मेले आयोजित किए गए। अभी तक इस भर्ती के लिए 4500 महिलाओं ने आवेदन किया है। यह भर्ती संविदा के आधार पर होगी। इसकी खास बात ये है कि महिलाओं की नियुक्ति उनके ही जिले में होगी। 

ऑनलाइन आवेदन अभी भी किए जा रहे

परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक (एमडी) मासूम अली सरवर ने बृहस्पतिवार को बताया कि प्रदेश भर में पांच हजार महिला संविदा परिचालकों की भर्ती होनी है। इसके लिए 8 से 17 अप्रैल तक रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले के जरिए और वेबसाइट www.upsrtc.com पर ऑनलाइन आवेदन का विकल्प दिय गया था। उन्होंने बताया कि ज्यादातर क्षेत्रों से ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन किये गए। ऑनलाइन आवेदन अभी भी किए जा रहे हैं। 

25 अप्रैल तक स्वीकार किए जायेंगे आवेदन

प्रबंध निदेशक ने बताया कि क्षेत्रों से मिले फीडबैक और महिला  परिचालक पद के​ लिए अपेक्षित संख्या में किये जा रहे आवेदन के दृष्टिगत 25 अप्रैल तक आवेदन स्वीकार किए जायेंगे। अभी तक 4500 महिलाओ ने परिचालक पद पर आवेदन किया है। इनकी भर्ती प्रकिया चल रही है।

यह है अर्हता

  • महिला अभ्यर्थियों के लिए शैक्षिक योग्यता में इंटरमीडिएट पास होने के साथ केंद्र या राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थाओं से कम्प्यूटर का सीसीसी प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • न्यूनतम 18 व अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए शासनादेश के अनुसार छूट मिलेगी।
  • एनसीसी बी प्रमाण पत्र, एनएसएस प्रमाण पत्र, स्काउट एवं गाइड के राज्य पुरस्कार व राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाण पत्र धारक महिला अभ्यर्थियों को इंटरमीडिएट में मिले प्राप्तकों पर पांच प्रतिशत का वेटेज मिलेगा।
Advertisment
Advertisment