/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/30/5ENJU6G5gCT8XJh6NsqP.jpg)
up टीजीटी परीक्षा की तारीख बदली Photograph: (Social Media)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने अब प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों टीजीटी भर्ती की लिखित परीक्षा की तारीख बदल दी है। 14 और 15 मई को प्रस्तावित टीजीटी परीक्षा अब 21 और 22 जुलाई को होगी। इससे पहले आयोग ने 20 और 21 जून को प्रस्तावित पीजीटी परीक्षा की तारीख बदलकर 18-19 जून कर दी थी।
यूपी पीजीटी परीक्षा की तिथि में हुआ था बदलाव
इससे पहले आयोग ने पीजीटी भर्ती परीक्षा की तिथि में बदलाव किया था। पीजीटी भर्ती परीक्षा पहले 20 व 21 जून 2025 को आयोजित होनी थी, लेकिन अब यह 18-19 जून को होगी। परीक्षा नियंत्रक डीपी सिंह ने जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर नई तिथि 18-19 जून को परीक्षा आयोजन के लिए केंद्र मांगे थे।
16 जुलाई 2022 तक लिए गए ऑनलाइन आवेदन
टीजीटी-पीजीटी के लिए 16 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। टीजीटी के 3539 पदों पर 868531 छात्रों ने आवेदन किया था। यानी टीजीटी के एक पद पर 245 दावेदार हैं। वहीं, पीजीटी के 624 पदों पर 464605 अभ्यर्थियों ने दावेदारी की थी। इसमें एक पद पर 745 अभ्यर्थी मैदान में हैं।