Advertisment

WPL 2025 : यूपी वॉरियर्स महामुकाबले के लिए तैयार, रनों की बरसात या विकेटों की झड़ी, जानें कैसा रहेगा इकाना की पिच का मिजाज

UP Warriors पहली बार WPL में अपने घरेलू मैदान लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेलेंगी। टीम 3 मार्च को गुजरात जायंट्स, 6 मार्च को मुंबई इंडियंस और 8 मार्च को RCB से भिड़ेगी।"

author-image
Deepak Yadav
एडिट
wpl

यूपी वॉरियर्स महामुकाबले के लिए तैयार Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता 

यूपी की राजधानी लखनऊ में दो दिन बाद वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का जबरदस्त रोमांच देखने को मिलेगा। मार्च महीने में 3, 6 और 8 तारीख को महामुकाबला होने वाला है। इसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। यूपी वॉरियर्स की टीम अपने घरेलू मैदान पर पहुंच चुकी है। स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा की कप्तानी में टीम मैदान पर जीत दर्ज करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। खास बात यह है कि पहली बार यूपी वॉरियर्स अपने घरेलू दर्शकों के सामने WPL में खेलने उतरेगी। जिससे स्टेडियम में जबरदस्त जोश और उत्साह देखने को मिलेगा। 

पहला मुकाबला तीन मार्च को गुजरात जायंट्स से

कैपरी स्पोर्ट्स के स्वामित्व वाली यूपी वॉरियर्स अपने घरेलू मैदान अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में दमदार प्रदर्शन करने के लिए उतरेगी। टीम अपना पहला मुकाबला तीन मार्च को गुजरात जायंट्स से खेलेगी। छह मार्च को मुंबई इंडियंस और 8 मार्च को गत विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ जोरदार टक्कर होगी। लखनऊ के फैंस को अपने पसंददीदा खिलाड़ी को करीब से देखने मौका मिलेगा। जिससे मैचों का रोमांच कई गुना बढ़ने वाला है।

पिच से स्पिन गेंदबाजों को मिलेगी मदद

कप्तान दीप्ति शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि पिछले दो सीजन से यूपी वॉरियर्स अपने घरेलू मैदान पर खेलने का इंतजार कर रही थी। अब जब हमें यह मौका मिल रहा है, तो यह एक शानदार अनुभव है। हमें अपने प्रशंसकों और परिवारों के सामने खेलने का अवसर मिलेगा। टीम एकजुट होकर सुनिश्चित करेगी कि बेहतरीन खेल दिखा सके। इकाना स्टेडियम की पिच आमतौर पर स्पिनर्स को मदद करती है। उम्मीद है कि यह हमारे लिए भी फायदेमंद साबित होगी। जब आप घर पर खेलते हैं, तो दर्शकों से अलग तरह की ऊर्जा मिलती है। 

टीम पर कोच को भरोसा

कोच जॉन लुईस ने आगामी मैचों के बारे में कहा कि इस टूर्नामेंट के सबसे जरूरी चीज होगी परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढालना। अगले कुछ दिनों में हम इन परिस्थितियों को और बेहतर तरीके से समझेंगे और अपनी रणनीति इस तरह तैयार करेंगे कि किसी भी स्थिति का सामना कर सकें। हमें भरोसा है कि हमारे पास एक संतुलित टीम है। जिसमें कई शानदार खिलाड़ी और बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं। टीम में अनुभवी खिलाड़ियों जैसे दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, ग्रेस हैरिस और चिनेल हेनरी के साथ-साथ युवा भारतीय खिलाड़ियों श्वेता सहरावत और वृंदा दिनेश ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है।

खेल के सफर का आनंद ले रहीं वृंदा

Advertisment

वृंदा दिनेश ने अपने अनुभव के बारे में कहा कि यूपी वॉरियर्स के लिए खेलना मेरे लिए बहुत बड़ा अवसर है। मैं इस सफर का भरपूर आनंद ले रही हूं। पिछले कुछ सालों में मैंने मैदान के अंदर और बाहर बहुत कुछ सीखा है। पहली बार एकाना स्टेडियम में खेलने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।

युवा लड़कियों को खेल के लिए कर रहें प्रोत्साहित 

कैपरी स्पोर्ट्स की निदेशक जिनीषा शर्मा ने कहा कि जब WPL शुरू हुई थी, तब हमने देखा कि लड़कियां इस लीग को लेकर कितनी उत्साहित थीं। हम चाहते हैं कि भविष्य की पीढ़ी को हरसंभव समर्थन मिले और यह हमारी जिम्मेदारी भी है। हमारे प्रयास महिला सशक्तीकरण, शिक्षा और खेल पर केंद्रित हैं, ताकि उनका समग्र विकास हो सके। हम यूपी क्रिकेट एसोसिएशन और स्कूलों के साथ लगातार जुड़कर युवा लड़कियों को खेल अपनाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।

यूपी वारियर्स की टीम

दीप्ति शर्मा (कप्तान), उमा छेत्री (विकेटकीपर), चिनेले हेनरी, पूनम खमनार, किरण नवगिरे, दिनेश वृंदा, जॉर्जिया वोल, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, ताहलिया मैकग्राथ, श्वेता सहरावत, अंजलि सरवानी, सोफी एक्लेस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, साइमा ठाकोर, अरुशी गोयल, क्रांति गौड़, गौहर सुल्ताना।

Advertisment
Advertisment