/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/28/5NuGUDeh98Cp8IlJ3I1o.jpg)
पूर्वी यूपी के आज तेज आंधी और बिजली गिरने की आशंका Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज बादलों की आवाजाही के साथ हल्की बूंदाबांदी और आकशीय बिजली गिरने के आसार हैं। साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है। हालांकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों के लिए कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है। वहीं, मंगलवार को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें और वज्रपात की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है।
18 जिलों में तेज हवा चलने का अनुमान
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंग ने बताया कि वाराणसी, संत कबीर नगर, जौनपुर, सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत रविदास नगर, एवं आसपास के इलाकों में आज वज्रपातः की आशंका है। चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर सोनभद्र, मीरजापुर जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत रविदास नगर, आजमगढ़, मऊ, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, महाराजगंज एवं आसपास के इलाकों में तेज हवा चलेगी। हवा की गति 40 से 50 किलीमीटर प्रति घंटे रहने के आसार हैं। तीन मई तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।