/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/23/V98L0HjZtWl1ARaNMQXi.jpeg)
उत्तर प्रदेश में झुलसाने वाली गर्मी Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर जारी है। मंगलवार को राज्य के कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के 40 जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की है, वहीं 13 जिलों में गर्म रातों (उष्ण रात्रि) के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में गर्म हवाएं और तेज धूप लोगों को बेहाल कर रही हैं। दिन में जहां सूरज की तपिश ने जीना मुश्किल कर दिया है, वहीं रात में भी पारा नीचे नहीं आ रहा, जिससे राहत की कोई गुंजाइश नजर नहीं आ रही।
तापमान 45 डिग्री तक पहुंचने की संभावना
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि राजधानी में पछुआ हवाएं चलने से दिन में थोड़ी राहत महसूस हो सकती है, लेकिन रातों की गर्मी अभी कुछ दिनों तक बनी रहेगी। उन्होंने बताया कि अगले 3 से 4 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। कुछ जिलों में तापमान 45 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। मंगलवार को प्रयागराज, वाराणसी, झांसी, सुल्तानपुर, अमेठी, बहराइच, लखनऊ और गोरखपुर जैसे जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। कुछ जगहों पर 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवाएं चलीं, जिससे थोड़ी राहत जरूर मिली।
इन जिलों में लू चलने की चेतावनी
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर।
इन जिलों के लिए गर्म रातों का अलर्ट
वाराणसी, प्रयागराज, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मथुरा, आगरा, अलीगढ़, गोरखपुर, सुल्तानपुर, रायबरेली, अमेठी और भदोही। मौसम विभाग ने लोगों को दिन के समय धूप से बचने, खुले में यात्रा करने से परहेज करने और अधिक पानी पीने की सलाह दी है।