/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/12/HhA3L9Lc3nvz9px8j16i.jpg)
यूपी में ऑरेंज अलर्ट, किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें Photograph: (YBN)
उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। एक ओर प्रदेश के कई इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है। वहीं दूसरी तरफ आंधी और आकाशीय बिजली गिरने से लोग दहशत में हैं। बीते कुछ दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के 70 जिलों में आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है।
40 जिलों में वज्रपात और ओलावृष्टि की चेतावनी
मौसम विभाग ने आज लखनऊ समेत प्रदेश के 40 जिलों में वज्रपात, तेज हवा और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। इस दौरान 40 से 62 किलोमीटर तक की रफ्तार से झोंकेदार हवा चल सकती है। वहीं 50 से ज्यादा जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। आज लखनऊ और आसपास के क्षेत्र के अलावा पूर्वांचल के ज्यादातर जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की आशंका है।
इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने आज यूपी के लखनऊ, मेरठ, बलरामपुर, गाजियाबाद, कानपुर, बदायूं, हमीरपुर, रायबरेली, मथुरा, संभल, बांदा , नोएडा, उन्नाव, आगरा, बिजनौर, सीतापुर, सिद्धार्थनगर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, गोंडा, बरेली, कन्नौज, अयोध्या, शामली, झांसी, श्रावस्ती, बहराइच, ललितपुर, अंबेडकर नगर, अमरोहा, बलिया, रामपुर, कुशीनगर, मऊ, आजमगढ़, महराजगंज, बागपत, देवरिया, फिरोजाबाद और गोरखपुर जिले में गरज चमक के साथ बारिश की आशंका जताई है।
मौसम ने बढ़ाई किसानों की चिंता
राजधानी समेत 30 से अधिक जिलों में बृहस्पतिवार को मौसम ने अचानक से करवट ली थी। तेज हवा के साथ बारिश और कई जिलों में ओले गिरे। इस बे-मौसम बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ। जिससे किसान परेशान हैं। जहां एक ओर गेहूं की फसल तैयार हो चुकी है। वहीं बदले मौसम की वजह से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरे साफ देखी जा सकती हैं। किसानों का कहना है कि अगर मौसम बिगड़ा तो उनकी पूरी कमाई पर पानी फिर जाएगा।