/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/26/fsBpD5NRyhTgAYSDaXyW.jpg)
पांच हजार महिला कंडक्टर पद के लिए 6150 आवेदन Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) में महिला कंडक्टरों की भर्ती का पहला चरण पूरा हो गया है। पांच हजार पदों के लिए 20 क्षेत्रों से कुल 6150 आवेदन मिले हैं। सोमवार से परिवहन मुख्यालय पर आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग शुरू की जाएगी। जैसे ही स्क्रीनिंग पूरी होगी, मेरिट लिस्ट जारी करके चयनित महिलाओं को नियुक्तिां दी जाएंगी।
6150 महिला अभ्यर्थियों के आवेदन मिले
परिवहन निगम में महिला कंडक्टरों के पांच हजार पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन और एनसीसी, एनएसएस/स्काउट गाइड संस्था के माध्यम से आवेदन मांगे गए थे। शुक्रवार को आवेदन करने की अंतिम तारीख थी। भर्ती प्रक्रिया के तहत परिवहन निगम को कुल 6150 अभ्यर्थियों के ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन मिले हैं।
ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन की सुविधा
प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने बताया कि रोजगार मेले के तहत पांच-पांच क्षेत्रों का क्लस्टर बनाकर चार चरणों में महिला कंडक्टर पद के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों की अर्हता तय की गई। योग्य महिला कंडक्टरों का चयन सुनिश्चित करने के लिए सभी क्षेत्रों में रोजगार मेलों का आयोजन किया गया। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन करने का विकल्प दिया गया था। चयनित महिलाओं को उनके गृह जनपद के डिपो में नियुक्ति दी जाएगी।