Advertisment

UPSSSC टेक्निकल भर्ती में 9 साल से अटकी नियुक्ति, अभ्यर्थियों का लखनऊ में प्रदर्शन, CM Yogi से हस्तक्षेप की मांग

अभ्यर्थियों ने बताया कि उन्होंने 2016 में टेक्निकल पदों के लिए आवेदन किया था। परीक्षा 2023 में कराई गई और अप्रैल 2024 में कुछ प्रक्रिया आगे बढ़ी, लेकिन अब तक फाइनल कटऑफ और रिजल्ट जारी नहीं हुआ है।

author-image
Abhishek Mishra
UPSSSC Technical Recruitment candidates protest

लखनऊ में UPSSSC टेक्निकल भर्ती के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की टेक्निकल भर्ती प्रक्रिया बीते 9 वर्षों से अधर में लटकी हुई है। इसको लेकर अभ्यर्थियों का सब्र अब टूटता नजर आ रहा है। शुक्रवार को बड़ी संख्या में अभ्यर्थी लखनऊ स्थित पिकप भवन पर जुटे और आयोग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हस्तक्षेप की मांग करते हुए जल्द नियुक्ति की गुहार लगाई।

नौ वर्षों से कर रहे सिर्फ इंतजार 

अभ्यर्थियों ने बताया कि उन्होंने 2016 में टेक्निकल पदों के लिए आवेदन किया था। परीक्षा 2023 में कराई गई और अप्रैल 2024 में कुछ प्रक्रिया आगे बढ़ी, लेकिन अब तक फाइनल कटऑफ और रिजल्ट जारी नहीं हुआ है। अभ्यर्थियों का कहना है कि 9 वर्षों से वे सिर्फ इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सरकार और आयोग की ओर से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला।

दिव्यांग अभ्यर्थियों की भी नहीं सुनवाई

प्रदर्शन कर रहे एक अभ्यर्थी ने कहा की 2016 में फॉर्म भरा था, अब उम्र 52 साल हो चुकी है। ऐसा लगता है कि नौकरी मिलने से पहले ही रिटायर हो जाएंगे। हमारी उम्र खत्म हो रही है और भविष्य अधर में लटका है। एक दिव्यांग अभ्यर्थी ने कहा कि उन्होंने फार्मासिस्ट पद के लिए आवेदन किया था। 2023 में परीक्षा हुई, लेकिन अब तक आयोग ने कटऑफ जारी नहीं किया। हम थक चुके हैं, अब और इंतजार नहीं किया जा सकता।

किस्तों में जारी किया जा रहा परिणाम

एक अन्य अभ्यर्थी ने बताया कि परिणाम किस्तों में जारी किया जा रहा है। हवलदार फार्मासिस्ट सहित कई पदों का परिणाम अब भी घोषित नहीं हुआ है। दीपावली, होली और ईद बीत गई, लेकिन नियुक्ति की कोई सूचना नहीं आई। एक अभ्यर्थी ने कहा कि वर्षों के इंतजार और अनिश्चितता ने युवाओं को मानसिक तनाव में डाल दिया है। हम लगातार कोशिश कर रहे हैं, पर कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही। अब तो स्थिति यह है कि बहुत से साथी डिप्रेशन का शिकार हो चुके हैं।

133 पदों पर फंसी है प्रक्रिया

Advertisment

अभ्यर्थियों ने बताया कि अभी 133 पदों पर परिणाम लंबित है। उनका कहना है कि आयोग बार-बार तारीखें आगे बढ़ाता रहा है, लेकिन अब तक कोई स्पष्ट निर्णय नहीं लिया गया है। प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने सरकार से अपील की है कि जल्द से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाए ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके।

Advertisment
Advertisment