Advertisment

नगर विकास मंत्री ने छठ पर्व की तैयारियों को लेकर लखनऊ में की समीक्षा बैठक

उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री ऐ के शर्मा ने लखनऊ में बुधवार को छठ पर्व की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई। इस बैठक में ऊर्जा विभाग के भी अधिकारी मौजूद रहे।

author-image
Mohd. Arslan
Screenshot_2025-10-22-20-26-16-10_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

अधिकारियों संग समीक्षा बैठक करते मंत्री Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के नगर विकास और ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने आगामी छठ पर्व की तैयारियों को देखते हुए अपने कैंप कार्यालय पर आज नगर विकास और ऊर्जा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि छठ पर्व आस्था और जनभावना से जुड़ा अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व है, ऐसे में सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूरी कर ली जाएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। मंत्री ने विशेष रूप से यह निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था, फॉगिंग, कीटाणुनाशक दवा के छिड़काव, घाटों का समतलीकरण और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। 

साफ-सफाई पर मंत्री ने दिया विशेष बल

मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने बुधवार को बैठक के दौरान कहा कि नगर के प्रमुख मार्गों और घाटों तक जाने वाले रास्तों की मरम्मत एवं गड्ढामुक्ति तत्काल पूरी की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि छठ पर्व के अवसर पर स्वच्छता एवं व्यवस्था ही सबसे बड़ा सेवा कार्य है, इसलिए सभी अधिकारी और कर्मचारी जिम्मेदारी के साथ मैदान में उतरें।बैठक के दौरान मंत्री शर्मा ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि छठ पर्व के दौरान किसी भी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित न हो। आगे बोलते हुए मंत्री शर्मा ने कहा कि घाटों एवं पूजा स्थलों के आसपास विशेष रूप से अस्थायी प्रकाश व्यवस्था, हाईमास्ट लाइटों की कार्यशीलता तथा विद्युत सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता दी जाए।

छठ पर्व के दौरान नियंत्रण कक्ष 24 घंटे सक्रिय रहे 

उन्होंने सभी सुपरिन्टेंडिंग इंजीनियरों और अधिशासी अभियंताओं को यह निर्देश दिए कि छठ पर्व के दौरान 24 घंटे नियंत्रण कक्ष सक्रिय रहें और किसी भी शिकायत पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। मंत्री ने यह भी कहा कि सभी फीडरों एवं ट्रांसफार्मरों की पूर्व जांच कर ली जाए, ताकि किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी की स्थिति उत्पन्न न हो। नगर विकास विभाग के अधिकारियों को मंत्री ने निर्देश दिए कि छठ घाटों तक पहुंचने वाले मार्गों की समतलीकरण, साफ-सफाई, जल निकासी व्यवस्था एवं सड़क मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि नगर निकायों द्वारा घाटों पर अस्थायी चेंजिंग रूम, बैरिकेडिंग, पीने के पानी की व्यवस्था, शौचालयों की उपलब्धता तथा कचरा निस्तारण की विशेष व्यवस्था की जाए। बैठक में नगर विकास प्रमुख सचिव पी गुरु प्रसाद,निदेशक नगरीय निकाय अनुज झा,निदेशक सूडा अपूर्वा दुबे, ऊर्जा विभाग के चेयरमैन आशीष गोयल, एम डी पंकज कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisment
Advertisment