Advertisment

KGMU में बिना चीरे के होगा गर्भाशय कैंसर का ऑपरेशन, हृदय रोगियों के लिए बनाई जाएंगी दो नई कैथ लैब

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में गर्भाशय कैंसर के इलाज के लिए उन्नत लैप्रोस्कोपिक तकनीक अपनाई जाएगी, जिससे मरीजों को बिना चीरे के ऑपरेशन की सुविधा मिलेगी।

author-image
Abhishek Mishra
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी

गर्भाशय कैंसर के इलाज के लिए उन्नत लैप्रोस्कोपिक तकनीक अपनाई जाएगी Photograph: (Social Media)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

लखनऊ किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में गर्भाशय कैंसर के इलाज के लिए उन्नत लैप्रोस्कोपिक तकनीक अपनाई जाएगी, जिससे मरीजों को बिना चीरे के ऑपरेशन की सुविधा मिलेगी। इसके लिए गायनी ऑन्कोलॉजी यूनिट में 1.10 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक मशीन खरीदी जाएगी।डॉक्टरों के अनुसार, यह विधि ज्यादा सुरक्षित है, क्योंकि इसमें रक्तस्राव और संक्रमण की संभावना कम होती है। साथ ही, मरीज जल्द स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो सकता है।

नई लैप्रोस्कोपिक तकनीक का किया जाएगा उपयोग

कुलपति कार्यालय के बोर्ड रूम में आयोजित 70वीं फाइनेंस और हाई-लेवल परचेज कमेटी की बैठक में गुरुवार को इस फैसले को मंजूरी दी गई। फिलहाल, संस्थान में गर्भाशय कैंसर का इलाज ओपन सर्जरी के जरिए किया जाता है। नई लैप्रोस्कोपिक तकनीक के तहत विशेष दवा का उपयोग किया जाएगा, जिससे संक्रमित लिम्फ नोड की पहचान कर उसे आसानी से हटाया जा सकेगा।

Advertisment

हृदय रोगियों के लिए नई सुविधा

लारी कार्डियोलॉजी सेंटर में दिल के मरीजों के इलाज को और बेहतर बनाने के लिए दो नई कैथ लैब स्थापित की जाएंगी, जिनकी कुल लागत लगभग दो करोड़ रुपये होगी। वर्तमान में विभाग में चार कैथ लैब उपलब्ध हैं, और नई कैथ लैब नए भवन में लगाई जाएंगी। इस पहल के बाद, केजीएमयू लखनऊ का पहला सरकारी संस्थान बन जाएगा, जहां कुल छह कैथ लैब कार्यरत होंगी।

Advertisment
Advertisment