/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/screenshot_2025-09-01-23-41-25-05_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7-2025-09-01-23-53-04.jpg)
कलेक्ट्रेट में बैठक करते जिलाधिकारी Photograph: (YBN)
आगामी 6 और 7 सितम्बर 2025 को होने वाली उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारम्भिक अहर्ता परीक्षा 2025 के मद्देनजर आज जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त केंद्र व्यवस्थापकों, सह केंद्र व्यवस्थापकों और नोडल अधिकारियों व सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई।
परीक्षा शुरू होने से तीस मिनट पहले बंद हो जाएंगे गेट
जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि समस्त केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से आयोग द्वारा जारी की गई प्रक्रियाओं का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए परीक्षा को सम्पन्न कराया जाए। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया की सभी केंद्र व्यवस्थापक गहनता के साथ आयोग द्वारा जारी गाइडलाइंस का अध्यन करना सुनिश्चित कर ले। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया की परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र के गेट वीडियो रिकार्डिंग/एनाउंसमेंट कराते हुए बंद करा दिए जाएंगे। जिसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि परीक्षा के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट स्थित कक्ष संख्या 22 में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।
91 परीक्षा केंद्रों पर होंगे इम्तिहान
लखनऊ जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 91 केन्द्र बनाए गए है। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा 2 दिन और 4 पालियों में आहूत की जाएगी। 6 सितंबर यानि शनिवार और 7 सितंबर यानि रविवार को प्रथम पाली प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 3:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक होगी। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया की पेपर परीक्षा केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट के द्वारा पुलिस अभीरक्षा में पहुंचाएं जाएंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार जनपद लखनऊ में 1,26,912 परीक्षार्थी भाग ले रहे है। उन्होंने बताया की सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की स्थापना समयबद्ध रूप में करा लिया जाए।