/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/vande-bharat-express-2025-07-02-07-24-12.jpg)
वंदे भारत एक्सप्रेस
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। वंदे भारत एक्सप्रेस से वाराणसी जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने मेरठ सिटी से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (22490/22489) का मार्ग अब वाराणसी जंक्शन तक बढ़ा दिया है। यह सेवा 27 अगस्त से प्रभाव में आ जाएगी।
इन यात्रियों को होगा लाभ
इस रूट विस्तार से मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, अयोध्या और लखनऊ के यात्रियों को वाराणसी तक तेज और आरामदायक सफर का विकल्प मिलेगा। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, यह ट्रेन अब लखनऊ जंक्शन से अयोध्या धाम होते हुए वाराणसी जंक्शन तक जाएगी।
देखें नया टाइमटेबल
22490 मेरठ सिटी-लखनऊ-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 1:55 बजे लखनऊ से चलेगी, 3:55 बजे अयोध्या पहुंचेगी और शाम 6:25 बजे वाराणसी जंक्शन पर पहुंचेगी।
वापसी में 22489 वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 9:10 बजे वाराणसी से रवाना होगी, 11:42 बजे अयोध्या, 1:50 बजे लखनऊ और रात 9:05 बजे मेरठ सिटी पहुंचेगी।
साढ़े चार घंटे में लखनऊ टू वाराणसी
नए रूट विस्तार के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस मेरठ सिटी से वाराणसी तक करीब 782.22 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। ट्रेन इस सफर को लगभग 11 घंटे 50 मिनट में पूरा करेगी। वहीं लखनऊ से वाराणसी की दूरी लगभग 280 किलोमीटर है, जिसे ट्रेन करीब साढ़े चार घंटे में तय करेगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह सेवा पूर्वांचल और पश्चिमी उत्तर प्रदेश को जोड़ने में एक अहम भूमिका निभाएगी और यात्रियों को तेज रफ्तार के साथ आधुनिक सुविधाएं भी प्रदान करेगी।