Advertisment

लखनऊ होकर अब सीधे वाराणसी जाएगी वंदे भारत एक्सप्रेस, इन रूट के यात्रियों को मिलेगा आरामदायक सफर

लखनऊ से वाराणसी की दूरी यह ट्रेन लगभग साढ़े चार घंटे में तय करेगी। वहीं मेरठ से वाराणसी तक का कुल सफर लगभग 782 किलोमीटर का होगा, जिसे ट्रेन करीब 11 घंटे 50 मिनट में पूरा करेगी।

author-image
Abhishek Mishra
Vande Bharat Express

वंदे भारत एक्सप्रेस

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। वंदे भारत एक्सप्रेस से वाराणसी जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने मेरठ सिटी से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (22490/22489) का मार्ग अब वाराणसी जंक्शन तक बढ़ा दिया है। यह सेवा 27 अगस्त से प्रभाव में आ जाएगी।

Advertisment

इन यात्रियों को होगा लाभ

इस रूट विस्तार से मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, अयोध्या और लखनऊ के यात्रियों को वाराणसी तक तेज और आरामदायक सफर का विकल्प मिलेगा। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, यह ट्रेन अब लखनऊ जंक्शन से अयोध्या धाम होते हुए वाराणसी जंक्शन तक जाएगी।

देखें नया टाइमटेबल

Advertisment

22490 मेरठ सिटी-लखनऊ-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 1:55 बजे लखनऊ से चलेगी, 3:55 बजे अयोध्या पहुंचेगी और शाम 6:25 बजे वाराणसी जंक्शन पर पहुंचेगी।

वापसी में 22489 वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 9:10 बजे वाराणसी से रवाना होगी, 11:42 बजे अयोध्या, 1:50 बजे लखनऊ और रात 9:05 बजे मेरठ सिटी पहुंचेगी।

साढ़े चार घंटे में लखनऊ टू वाराणसी

Advertisment

नए रूट विस्तार के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस मेरठ सिटी से वाराणसी तक करीब 782.22 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। ट्रेन इस सफर को लगभग 11 घंटे 50 मिनट में पूरा करेगी। वहीं लखनऊ से वाराणसी की दूरी लगभग 280 किलोमीटर है, जिसे ट्रेन करीब साढ़े चार घंटे में तय करेगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह सेवा पूर्वांचल और पश्चिमी उत्तर प्रदेश को जोड़ने में एक अहम भूमिका निभाएगी और यात्रियों को तेज रफ्तार के साथ आधुनिक सुविधाएं भी प्रदान करेगी।

Advertisment
Advertisment