Advertisment

crime news: केजीएमयू में टप्पेबाजी करने वाला शातिर गिरफ्ता, बुजुर्गों को बनाता था निशाना

राजधानी के केजीएमयू कैम्पस व आसपास बुजुर्ग महिला व पुरुष से टप्पेबाजी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने धर दबोचा। अभियुक्त का नाम गुरु प्रसाद पुत्र स्व. सुंदर लाल निवासी हरदासी खेड़ा चिन्हट है। इसके द्वारा लगातार टप्पेबाजी की घटनाओं को कारित किया जा रहा था।

author-image
Shishir Patel
photo

पुलिस हिरासत में टप्पेबाज Photograph: (वाईबीएन)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

राजधानी के केजीएमयू कैम्पस व आसपास बुजुर्ग महिला व पुरुष से टप्पेबाजी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने धर दबोचा। अभियुक्त का नाम गुरु प्रसाद पुत्र स्व. सुंदर लाल निवासी हरदासी खेड़ा चिन्हट है। इसके द्वारा लगातार टप्पेबाजी की घटनाओं को कारित किया जा रहा था। जिसकी वजह से पुलिस भी काफी परेशान थी। 

25 फरवरी को एक महिला के साथ हुई थी टप्पेबाजी 

पीड़ित अबीदुल्लाह खान पुत्र बऊर खान निवासी ग्राम बाँरा गाँव थाना हुजुरपुर जिला बहराइच द्वारा 25 फरवरी को चौक थाने पर तहरीर देकर अवगत कराया गया कि 24 फरवरी को पीआरओ आफिस केजीएमयू के पास एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी माँ के गहने कान के सोने के बुदे, गले का सोने का मंगलसूत्र एंव एक चाँदी की पायल तथा 630 रुपये को लेकर भाग गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। 

Advertisment

केजीएमयू व आसपास करता रहा टप्पेबाजी 

पुलिस ने शुक्रवार को केजीएमयू केट नंबर एक के समीप स्टोर के पास अभियुक्त गुरुप्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के कब्जे से एक लाकेट , एक जोड़ी कान का टप्स, एक जोड़ी पायल, 320 रुपये बरामद किया है। पूछताछ के दौरान बताया कि केजीएमयू हास्पिटल के आसपास राहगीरों ,महिलाओं एंव बुर्जगों से जो दवा-इलाज कराने के लिए केजीएमयू आते है उन्हे बहला-फुसला कर जाल में फंसाकर इलाज में मदद करने के बहाने टप्पेबाजी काफी दिनों से कर रहा है।

Advertisment
Advertisment